REET Sanskrit Grammar Model Question Paper: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. REET परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in जारी कर दिए जाएंगे. यदि आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन बचे हुए 10 दिनों में एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, तभी अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सकेगी आज के इस आर्टिकल में हम संस्कृत ग्रामर पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए. रीट परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए रीट परीक्षा के फ़्री प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए ExamBaaz App Download करें.
रीट परीक्षा हॉल में बेहद काम आएंगे ‘संस्कृत व्याकरण’ के सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें—Sanskrit Grammar Model Question Paper for REET Exam 2022
Q1. “नासद्धिः” इत्यत्र कः सन्धि: ?
(a) अयादि
(b) गुण
(c) दीर्घ
(d) जशत्व
Ans.c
Q2. “कीर्ति:” अत्र प्रत्यय कः ?
(a) ति
(b) क्त्वा
(c) क्त
(d) क्तिन
Ans.d
Q3. प्रथम श्लोके छन्दः वर्तते –
(a) वंशस्थ
(b) भुजंगप्रयात्
(c) द्रुतविलम्बित
(d) वसन्ततिलका
Ans.d
4. “प्रकृतिः” इति पदस्य प्रकृतिप्रत्ययौ स्तः –
(a) प्र + कृत् + क्तिन्
(b) प्र + कृ + तिन्
(c) प्र + कृ + क्तिन्
(d) प्र + क्र + क्तिन्
Ans.c
Q5. “सर्वेषाम्” इत्यस्मिन् पदे का
(a) षष्ठी
(b) सप्तमी
(c) द्वितीया
(d) पंचमी
Ans.a
Q6. “प्रकृति: मनुष्यस्य उपकारिणी।” इत्यस्मिन् वाक्ये विशेषणशब्दम् अस्ति –
(a) प्रकृति:
(b) उपकारिणी
(c) मनुष्यस्य
(d) न कोऽपि
Ans.b
Q7. “82” इत्यस्य संख्याया: संस्कृतरूपम् वर्तते –
(a) द्व्यशीतिः
(b) द्वाशीतिः
(c) उभौ
(d) द्वयशीतिः
Ans.c
Q8. “पंचनिमेषन्यून एकादशवादनम्” समयज्ञानमस्य संख्यारूपम् वर्तते –
(a) 11:05 बजे
(b) 11:55 बजे
(c) 5: 11 बजे
(d) 10:55 बजे
Ans.d
Q9. “लता कलम से पाँच पत्र लिखेगी।” वाक्यस्य संस्कृतानुवादम् अस्ति
(a) लता कलमं पंच पत्राणि लिखिष्यति।
(b) लता कलमेन पंच पत्रं लिखिष्यति।
(c) लता कलमेन पंच पत्राणि लिखिष्यति।
(d) लता कुलमेन पंच पत्राणि लेखिष्यति।
Ans.d
Q10. त्वं द्वे फले खादसि । वाक्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरूत
(a) त्वं द्वे फले खाद्यसे।
(b) त्वया द्वे फले खाद्यसे ।
(c) त्वया द्वे फले खाद्यते ।
(d.) त्वया द्वे फले खाद्येते ।
Ans.d
Q11. उपसर्गरहितपदम् अस्ति.
(a) अन्वयः
(b) सूक्ति:
(c) प्रयोग:
(d) पर्वत:
Ans.d
Q12. “रक्षासूत्रम्” इत्यस्मिन् पदे समासोऽस्ति
(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व
Ans.c
Q13. ‘एतेष्वेव’ इत्यस्मिन् पदे कः सन्धि: ?
(a) गुण
(b) यण्
(c) अयादि
(d) दीर्घ
Ans.b
Q14. अष्टाध्यायी रचनायाः अपरनाम किम् ?
(a) अष्टपदी
(b) सपादाष्टपदी
(c) सपादसप्तपदी
(d) पादोनसप्तपदी
Ans.c
Q15. घोषवर्णम् अस्ति –
(a) खू
(b) हश्
(c) हल्
(d) अच्
Ans.b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”संस्कृत व्याकरण” (REET Sanskrit Grammar Model Question Paper) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।