Sports Current Affairs 2020 In Hindi
इस पोस्ट मे हम स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स (Sports Current Affairs 2020 In Hindi) के बहुविकल्पी प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे है, जो की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षा की द्र्ष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं नीचे दिए गए करेंट अफेयर्स का अध्ययन करके परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Read More:
List of Important Sports Terminology
All Upcoming Sports Events 2021
Top 20 Sports Current Affairs MCQ |
1. भारत ने पहला ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 2020 में किस देश के साथ स्वर्ण पदक साझा किया?
(a) रूस
(b) आर्मेनिया
(c) पोलैंड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: रूस
2. ICC T20 विश्व कप, ICC विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों प्रमुख ICC ट्राफियां प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला कप्तान कौन है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) कुमार संगकारा
(c) सौरव गांगुली
(d) जैक कैलिस
Ans: महेंद्र सिंह धोनी
3. यूएस ओपन 2020 महिला एकल टेनिस खिताब का चैंपियन कौन बना?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सेरेना विलियम्स
(c) करोलिना प्लिस्कोवा
(d) सोफिया केविन
Ans: नाओमी ओसाका
4. थॉमस कप और उबेर कप की प्रतिष्ठित ट्राफियां हैं?
(a) बैडमिंटन
(b) लॉन टेनिस
(c) टेबल टेनिस
(d) गोल्फ
Ans: बैडमिंटन
5. Puskas Award किस खेल से जुड़ा है?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेटर
(c) बैडमिंटन
(d) टेनिस
Ans: फुटबॉल
परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले Sports GK के 30+ महत्वपूर्ण प्रश्न
6. वानमेकर ट्रॉफी (Wanamaker Trophy) किस खेल से जुड़ी है?
(a) शतरंज
(b) स्क्वैश
(c) गोल्फ
(d) स्केटिंग
Ans: गोल्फ
7. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया गया है?
(a) 2 जनवरी
(b) 4 जनवरी
(c) 5 जनवरी
(d) 6 जनवरी
Ans: 4 जनवरी
8. निम्न में से ‘मैक्सिको ओपन’ (टेनिस) 2020 विजेता कौन है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) डोमिनिक थीएट
(c) राफेल नडाल
(d) टेलर फ्रिट्ज
Ans: राफेल नडाल
9. राष्ट्रमण्डल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन वर्ष 2022 में कहां किया जायेगा?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चंड़ीगढ़
(d) चेन्नई
Ans: चंड़ीगढ़
10.‘वर्ल्ड ओपन आनलाइन चेस टूर्नामेंट’ 2020 विजेता कौन है?
(a) पी इयान
(b) रोइंग होसल
(c) ली सियांग
(d) रोहित शेट्ठी
Ans: पी इयान
11. विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं?
(a) कोनेरू हम्पी
(b) जुडिट पोलगर
(c) तानिया सचदेव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: कोनेरू हम्पी
12. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में ऑरेंज कैप का विजेता था?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) के एल राहुल
(d) किरोन पोलार्ड
Ans: के एल राहुल
IPL 2020 Awards Full Winners List & Prize Money
13. निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में पर्पल कैप जीता?
(a) रविचंद्रन अश्विन
(b) कगिसो रबाडा
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) मोहम्मद शमी
Ans: कगिसो रबाडा
14. चुक्कर और मैलेट शब्द किस खेल से जुड़े हैं?
(a) वाटर पोलो
(b) टेनिस
(c) पोलो
(d) बास्केट बॉल
Ans: पोलो
15. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) न्यूजीलैंड
(d) कतर
Ans: न्यूजीलैंड
16. निम्न में से किस भारतीय ने ‘बर्लिन साइकिलिंग टूर्नामेंट’ 2020 में स्वर्ण पदक जीता?
(a) अमित खेतान
(b) दीपक साहू
(c) राहुल मिस्त्री
(d) एसो एल्बेन
Ans: एसो एल्बेन
ये भी पढे: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020
17. Wembly एक प्रसिद्ध फुटबॉल स्टेडियम है?
(a) डलास
(b) लंदन
(c) बार्सिलोना
(d) सियोल
Ans:लंदन
18. नेहरू गोल्ड ट्राफी किस खेल से संबंधित है?
(a) हाकी
(b) क्रिकेट
(c) टेबल टेनिस
(d) फुटबाल
Ans: फुटबाल
19. 19वें एशियाई खेल 2020 में कहां आयोजित किये जायेगें?
(a) भारत
(b) चीन
(c) कतर
(d) थाईलैण्ड
Ans: चीन
20. निम्न में से ‘रंगास्वामी कप’ किससे सम्बन्धित है?
(a) कुश्ती
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
Ans: हॉकी
[To Get latest Study Notes & NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |