Super TET science Mock Test: आजकल बहुत से युवा करियर विकल्प के रूप में सरकारी टीचर बनना एक बेहतर विकल्प मानते हैं जिसके लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर कई प्रकार की पात्रता परीक्षा है होती हैं जहां सीबीएसई द्वारा CTET का आयोजन किया जाता है तो वही हर राज्य अपनी अलग – अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाते हैं यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां सरकारी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी पास करनी होती है लेकिन आपको बता दें कि उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार ने बाद में एक और परीक्षा जोड़ दी है जिसका नाम है सुपर टेट इसके बाद से यूपी में सरकारी शिक्षक बनने के लिए सुपर टेट क्वालीफाई करना भी आवश्यक हो गया है.
ऐसे में इस वर्ष भी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में ‘सामान्य विज्ञान’ (Super TET science Mock Test) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको आने वाली परीक्षा में उपयोगी सहायक सिद्ध हो सकते हैं.
सुपर टेट परीक्षा के लिए विज्ञान के इन प्रश्नों के जवाब देकर चेक करें अपने नॉलेज—Super TET 2022 Science Mock Test
1. जब झील का पानी जमने लगता है, तो बर्फ सबसे पहले कहाँ से जमना शुरू होगी ?/When the water of the lake starts freezing, where will the ice start to freeze first?
(a) नीचे से/ from below
(b) बीच से/ from the middle
(c) ऊपर से/ from above
(d) इनमें से कोई नहीं/ none of these
Ans. (c)
2. निम्नलिखित में से किस की वेधन क्षमता अधिक है?/Which of the following has more penetrating power?
(a) एल्फा किरणें/alpha rays
(b) बीटा किरणें /beta rays
(c) गामा किरणें/Gamma rays
(d) न्यूट्रॉन/Neutron
Ans.(c)
6.फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में/Developing the Photography Plate
(a) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता/Sodium thiosulfate is used as an oxidising agent
(b) मुक्त ब्रोमीन निकलती है/ free bromine is released
(c) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से ऑक्सीकृत हो जाता है/the light affected area gets oxidized quickly
(d) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता/kept in the developing solution until all the br dissolved
Ans.(a)
7. अग्निशामक में कौन सी गैस काम आती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide
(b) हाइड्रोजन/Hydrogen
(c) ऑक्सीजन/ Oxygen
(d) सल्फर डाइऑक्साइड /Sulfur dioxide
Ans.(a)
8. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?/On what principle is the hydrogen bomb based?
(a) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया/ controlled fission reaction
(b) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया/uncontrolled fission reaction
(c) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया/controlled fusion reaction
(d) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया/ uncontrolled fusion reaction
Ans.(d)
9. निम्नलिखित में से किसके द्वारा पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?/Who propounded the ‘Atomic Theory’ of Matter?
(a) आवोगाद्रो/ Avogadro
(b) डाल्टन/Dalton
(c) न्यूटन/ Newton
(d) पास्कल/Pascal
Ans.(b)
10. तरंग और कण दोनों की प्रकृति दर्शाने वाले कण कौन हैं?/Which are the particles showing the nature of both wave and particle?
(a) प्रोटॉन/ proton
(b) इलेक्ट्रॉन /electron
(c) मेसॉन/Mason
(d) न्यूट्रॉन/ Neutron
Ans.(b)
11. निम्नलिखित में से किसमें एक रासायनिक प्रक्रिया शामिल नहीं होती है?/A chemical process in which of the following is not included?
(a) अपने शरीर में खाद्य का पाचन/Digestion of food in your body
(b) श्वसन की प्रक्रिया/the process of respiration
(c) गर्म किए जाने पर कैंडल की बत्ती का जलना/ burning of candle light when heated
(d) गर्म किए जाने पर मोमबत्ती के मोम का पिघलना/ melting of candle wax when heated
Ans.(d)
12. एप्सम का औद्योगिक नाम क्या है?/What is the industrial name of Epsom?
(a) मैग्निशियम सल्फेट/Magnesium sulphate
(b) फेरस सल्फेट/Ferrous sulphate
(c) लेड ऑक्साइड /lead oxide
(d) लेड परॉक्साइड/ lead peroxide
Ans.(a)
13. किस गैस का गंध सड़े हुए अंडे के जैसा होता है?/Which gas smells like a rotten egg?
(a) कार्बन मोनो ऑक्साइड/carbon monoxideren
(b) सल्फर डाइऑक्साइड/Sulfur dioxide
(c) सल्फर ट्राइ ऑक्साइड/Sulfur tri oxide
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड/hydrogen sulfide
Ans.(d)
14. निम्न में से कौन-सी गैस सर्वाधिक विषैली है?/Which of the following gas is most toxic?
(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड/ carbon dioxide
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड/ carbon monoxide
(c) नाइट्रोजन/Nitrogen
(d) हाइड्रोजन/Hydrogen
Ans.(b)
15. गंदे सार्वजनिक मूत्रालय में कौन सी गैस निकलती है?/Which gas is released in dirty public urinals?
(a) अमोनिया/ ammonia
(b) क्लोरीन/chlorine
(c) सल्फर डाइ ऑक्साइड /Sulfur dioxide
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड/carbon monoxide
Ans.(a)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET science Mock Test) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं