UPSSSC PET EXAM 2022: पिछले वर्ष आयोजित UPSSSC PET परीक्षा में ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Static GK Previous Year MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है, आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार PET एग्जाम 18 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम नियमित रूप से पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से विगत वर्ष में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल—Static GK Previous Year MCQ For UPSSSC PET EXAM 2022

1.निम्न में से किसे झीलों की वाटिका कहते हैं?/ Which of the following is called the Garden of Lakes?

(A) फिनलैंड

(B) स्वीडन

(c) न्यूजीलैंड

(D) ग्रीनलैंड

Ans- A

2.विश्व में समय कटिबन्धों (Time Zones) की कुल संख्या कितनी है?/ What is the total number of time zones in the world?

(A) 6

(B) 12

(C) 20

(D) 24

Ans- D

3.निम्नलिखित में से किस एक को टॉप स्लिप के नाम से जाना जाता है?/Which one of the following is known as Top Slip?

(A) पेरियार वन्य जीवन अभयारण्य 

(B) मंजीरा वन्यजीव अभयारण्य

(C) सिमलीयाल वन्यजीव अभयारण्य

(D) इन्दिरा गाँधी वन्यजीव अभयारण्य

Ans- D

4.रानी की वाव कहाँ स्थित है/Where is the queen’s located?

(A) अजमेर

(B) बूंदी

(C) जयपुर

(D) अलवर

Ans- B

5.दादरा लोकनृत्य किस राज्य से सम्बंधित है ?/Dadra folk dance is related to which state?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

Ans- A

6.राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 निम्नलिखित से होकर जाता है -/National route no. 4 goes through the following 

(A) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोआ 

(B) गोआ, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल 

(C) महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटक, केरल 

(D) महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु

Ans- D

7.कौन सी भारतीय झील भारत के लैगून झील के रूप में प्रसिद्ध है? /Which Indian lake is famous as the lagoon lake of India?

(A) कजिया झील

(B) आगरा झील

(C) मनसर झील

(D) चिलिका झील

Ans- D

8.श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है निकट/Sriharikota Island is located near

(A) चिल्का झील के

(B) गोदावरी मुहाने के

(C) महानदी मुहाने के

(D) पुलीकट झील के

Ans- D

9.निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?/Which of the following is not a river estuary (delta)?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) गोदावरी

(D) तापी

Ans- D

10.भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे /The Chairman of the Drafting Committee of the Constituent Assembly of India was

(A) के.एम. मुंशी

(B) डी. पी. खेतान

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(D).टी.टी. कृष्णमचारी

Ans- C

11.भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का क्या प्रतिशत है?/What is the percentage of forest area in the total geographical area India?

(A) 20.7 प्रतिशत

(B) 21.7 प्रतिशत

(C) 22.7 प्रतिशत

(D) 23.7 प्रतिशत

Ans- B

12.गुजरात की राजधानी कौनसी है?/What is the capital of Gujarat?

(A) गोधरा

(B) बड़ोदरा

(C) गाँधीनगर

(D) अहमदाबाद

Ans- C

13.असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में घिरा हुआ है?/Assam is surrounded by how many states and union territories in total?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

Ans- B

14.किस राज्य की अन्य देशों से भौगोलिक सीमाएँ नहीं जुड़ी हैं ?/Which state does not have geographical boundaries with other countries?

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) हरियाणा

Ans- D

15.गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे?/Who was the founder of the Ghadar Party  ?

(A) बसंत कुमार विश्वास 

(B) सोहन सिंह भाकना। 

(C) राम प्रसाद बिस्मिल

(D) भगत सिंह

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी UPSSSC PET परीक्षा, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET EXAM 2022: सितंबर में होगी यूपी एसएससी PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment