UPTET 2022 हिंदी भाषा: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

Spread the love

UPTET 2022 Hindi Language Practice Questions: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होनी है. चूकी परीक्षा में अब कुछ दिन ही शेष हैं, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा की अपनी अंतिम तैयारी करने में व्यस्त हैं यदि आप भी यूपीटीईटी एग्जाम देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी  आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

इस आर्टिकल में हम यूपीटेट लेवल वन तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विगत यूपीटीईटी परीक्षाओं में पूछे गए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों का अध्ययन करके आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न  को समझने के साथ ही, आपके द्वारा  अब तक की गई  परीक्षा तैयारी की जांच कर सकते हैं.

हिंदी भाषा के सवाल जो पहले UPTET परीक्षा में पूछे जा चुके है क्या आपको पता है इनके उत्तर? – UPTET 2022 Hindi Language Practice Questions (Level 1 & 2)

1. हिन्दी की कक्षा में प्रायः हिन्दीतर-भाषी बच्चे हिन्दी | सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं, क्योंकि –

(a) वे मन लगाकर हिन्दी नहीं सीखते।

(b) हिन्दी सीखने के प्रति उनमें अरुचि होती है

(c) हिन्दी बहुत कठिन भाषा है।

(d) प्रायः हिन्दी और उनकी मातृभाषा की संरचना में अंतर होता है।

Ans : (d) 

2. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है – 

(a) भाषिक नियमों के ज्ञान पर

(b) समय व अवधि पर

(c) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर

(d) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर

Ans : (c) 

3. भाषा शिक्षण में पाठ्य पुस्तक –

(a) एकमात्र संसाधन है

(c) साधन है

(b) साध्य है

(d) अनावश्यक है

Ans : (c) 

4. बच्चों के ‘लेखन’ कौशल का मूल्यांकन करने कौन-सी विधि बेहतर हो सकती है?

(a) अपने अनुभवों को लिखना

(b) श्रुतलेख

(c) पाठाधारित प्रश्नों के उत्तर लिखना

(d) सुन्दर लेख का अभ्यास

Ans: (a) 

5. ‘बोलना’ कौशल में महत्वपूर्ण है

(a) संदर्भ एवं स्थिति के अनुसार अपनी बात कह सकना

(b) स्पष्ट एवं शुद्ध उच्चारण

(c) आलंकारिक भाषा का प्रयोग

(d) मधुर वाणी

Ans : (a) 

6. एक भाषा-शिक्षक के रूप में सबसे बड़ी चुनौती है

(a) बच्चों को भाषा सीखने के महत्व से परिचित कराना।

(b) बच्चों की भाषा को संचार साधनों के प्रभाव से मुक्त रखना।

(c) भाषा-संसाधनों का अभाव है।

(d) बहुभाषिक कक्षा के शिक्षण के लिए उचित रणनीतियाँ तय करना।

Ans : (d) 

7. कहानी सुनाने से –

(a) बच्चे प्रसन्न होते हैं।

(b) बच्चे कक्षा में एकाग्रचित होकर शांत बैठते हैं।

(c) बच्चे अनुशासित रहते हैं।

(d) बच्चों की कल्पना-शक्ति व चिंतन-शक्ति का विकास होता

है।

Ans : (d) 

8. एक समावेशी कक्षा में कौन-सा कथन भाषा शिक्षण के सिद्धांतों के प्रतिकूल है?

(a) बच्चे परिवेश से प्राप्त भाषा को ग्रहण करते हुए।

भाषा प्रयोग में नियम बना सकते हैं। 

(b) भाषा परिवेश में रहकर अर्जित की जाती है।

(c) प्रिंट-समृद्ध माहौल भाषा सीखने में सहायक होता है।

(d) व्याकरण के नियम सिखाने से बच्चों का भाषा- विकास शीघ्रता से होगा।

Ans: (d) 

9. एक बहु-सांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे?

(a) पाठ्य पुस्तक के प्रत्येक पाठ को भली-भाँति समझाना

(b) बच्चों को व्याकरण सिखाना

(c) स्वयं शुद्ध भाषा प्रयोग

(d) बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देना 

Ans: (d) 

10. प्राथमिक स्तर पर कौन-सा भाषा-शिक्षण का उद्देश्य नहीं हैं?

(a) स्पष्टतया एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना

(b) वर्णमाला को क्रम से कंठस्थ करना

(c) ध्वनी-संकेत चिह्न का सम्बन्ध बनाना

(d) विभिन्न संदर्भों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना 

Ans : (b) 

11. पाठ में दिए गए चित्रों का क्या उद्देश्य होता है? 

(a) चित्रों से पाठ्य-पुस्तक आकर्षक बनती है

(b) चित्र पाठ की शोभा बढ़ाते हैं

(c) पाठ्य पुस्तक में चित्र देने का प्रचलन है। 

(d) चित्र अमूर्त संकल्पनाओं को समझने में सहायता करते हैं। 

Ans : (d) 

12. गृहकार्य के बारे में कौन-सा कथन उचित है?

(a) गृहकार्य अभिभावकों को व्यस्त रखने का उत्तम साधन है

(b) बच्चों की क्षमताओं, स्तर के अनुसार गृहकार्य दिया जाना चाहिए

(c) ध्वनी-संकेत चिह्न का सम्बन्ध बनाना

(d) विभिन्न संदर्भों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना 

Ans : (b)

13. भाषा के अभिव्यक्तात्मक कौशल हैं –

(a) सुनना, बोलना 

(b) बोलना, लिखना

(c) पढ़ना, लिखना

(d) सुनना, पढ़ना

Ans : (b) 

14. भाषा- कौशलों के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित है? 

(a) विद्यालय में केवल ‘पढ़ना’, ‘लिखना’ कौशलों पर ही बल देना चाहिए

(b) बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल क्रम

ही सीखते हैं 

(c) भाषा के चारों कौशल परस्पर अंतः सम्बन्धित है 

(d) भाषा-कौशलों के विकास में अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमों का ज्ञान जरूरी हैं

Ans : (c) 

15. हिन्दी भाषा का मूल्यांकन करते समय आप सबसे ज़्यादा किसे महत्व देगे?

(a) सीखने की क्षमता का आंकलन 

(b) काव्य-सौन्दर्य 

(c) निबंध लिखने की योग्यता

(d) व्याकरिणक नियम

Ans- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2022 EVS मॉडल पेपर: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से परखें अपनी परीक्षा की तैयारी

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: हिंदी व्याकरण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

यहां पिछली UPTET परीक्षाओं में पूछे गए हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment