CTET EVS Model Test Paper 2022: EVS के इन रोचक सवालों का सही जवाब देकर, चेक करें सीटेट परीक्षा की अंतिम तैयारी

Spread the love

Crack CTET 2022: (CTET EVS Model Test Paper 2022) सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय करीब आता जा रहा है अगले माह आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन का क्रम जारी है कयास लगाए जा रहे हैं, कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी जिसकी तैयारी एक रणनीति के तहत प्रारंभ करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) से पूछे जाने वाले बेहद रोचक प्रश्नों को लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए इन प्रश्नों का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य करें.

This image has an empty alt attribute; its file name is telegram.png

Read More: CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में ‘झूम खेती’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए सीटेट में पूछे अब तक पूछे गए सवाल

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों का निकालें हल और जांचे! अपनी तैयारी—EVS Model Test Paper For CTET Exam 2022

1. किस मच्छर के काटने से डेंगू एवं चिकुनगुनिया होता है ?

(a) एनोफिलीज

(b) एडीज

(c) क्यूलेक्स

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

2. रोनाल्ड रॉस किस से संबंधित है

(a) दूध का पाशुरिकरण 

(b) चेचक का टीका

(c) पोलियो का टीका

(d) मलेरिया परजीवी की खोज

Ans- d

3. अचार रखने से पूर्व, काँच के जार एवं बोतलों मे से नमी हटाने के लिए क्या किया जाता है?

(a) साबुन से अच्छी तरह से धोया जाता है।

(b) धुप में अच्छी तरह से सुखाया जाता है।

(c) अच्छी तरह गर्म किया जाता है। 

(d) अच्छी तरह पोंछा जाता है।

Ans- b

4. कहाँ के लोगों का मनपसंद व्यंजन ढोकला, चटनी और लेमन राइस है?

(a) महाराष्ट्र 

(b) मध्य प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Ans- d 

5. आलू, प्याज, लहसून को संरक्षित रखने का सबसे उत्तम तरीका है। ?

(a) रेफ्रीजरेटर में रखना

(b) कपड़े में बाँध कर रखना 

(c) नमी रहित खुली जगह पर रखना

(d) सुखाकर एवं भूनकर रखना

Ans- c

6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामण है ?

(a) मधुमेह

(b) हृदयघात

(c) उच्च रक्तचाप

(d) डिप्थिरिया 

Ans- d

7. निम्नलिखित में से कौन-सा परिक्षण एचआईवी से प्रत्यक्ष संबंधित है ?

(a) विडाल

(b) एमपी

(c) इएसआर

(d) एलिसा

Ans- d

8. भारत में प्लस पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया गया ?

(a) 1985

(b) 2005

(c) 1995

(d) 1990

Ans- c

9. निम्नलिखित में से कौन-सा 100% खुले में शोच मुक्त (ओडीएफ) राज्य है. ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) असम

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

Ans- c

10. मलेरिया रोग होता है (किसके कारण से) –

(a) प्लाजमोडियम फाल्सीपेरम

(b) एन्टअमीबा

(c) रिट्रोवायरस

(d) साल्मोनेला

Ans- a

11. प्लेग है –

(a) विषाणु जनित बीमारी 

(b) कवक जनित बीमारी

(c) जीवाणु जनित बीमारी 

(d) खनिज जनित बीमारी

Ans- c

12. कौन-सी बीमारी दूषित जल पीने से होती है ?

(a) एड्स

(b) टाइफाइड

(c) एनोमिया

(d) टिटनस

Ans- b

13. निम्नलिखित में से कौन स्वस्थ अस्थियों (हड्डियां) के लिए आवश्यक है?

(a) पोटेशियम और विटामिन K

(b) एवं विटामिन E

(c) कैल्शियम एवं विटामिन C

(d) कैल्शियम एवं विटामिन D

Ans- d

14. विटामिन C की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है।

(a) स्कर्वी

(b) बेरी-बेरी 

(c) रतौंधी

(d) थकान

Ans- a

15. निम्नलिखित में से कौन-सा अलग समूह से संबंधित है ?

(a) स्कर्वी

(b) रिकेट्स

(c) रतौंधी

(d) रेबीज

Ans- d

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022-23 EVS Pedagogy: पर्यावरण पेडगॉजी से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी का स्तर

CTET 2022: EVS एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
CTET 2022: परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं इन 5 वैज्ञानिकों के सिद्धांतों पर आधारित प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

Spread the love

Leave a Comment