CTET 2022-23 EVS Model Paper: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल, जो NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित है, CTET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

Spread the love

Environment Study Model Test Paper for CTET: हर वर्ष आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे. बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के अधीन संचालित विद्यालयों जैसी की बी एस एन बी एस आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे विद्यालयों में  करने का अवसर मिलता है यह परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए.

ईवीएस के ऐसे सवाल जो दिसंबर में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में आपको, बेहतर अंक दिलाएंगे—environment study model test paper for CTET Paper 1 exam 2022

1. घटपर्णी के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –

(a) यह भारत के मेघालय में पाया जाता है। 

(b) यह एक शिकारी पौधा है। 

(c) यह कीड़े-मकोड़े एवं छोटे जीवों का शिकार करता है । 

(d) यह उपभोक्ता वर्ग का जीव है।

Ans- d 

2. सुनसान पेड़ों पर अपने घोसले का निर्माण कौन करता है?

(a) गिद्ध

(b) चील

(c) कौआ

(d) कोयल

Ans- a

3. नीली हूवेल सर्वाधिक संख्या में कहाँ पर पायी जाती है

(a) हिन्द महासागर

(b) अरब सागर

(c) प्रशान्त महासागर 

(d) बंगाल की खाड़ी

Ans- c 

4. अस्थमा की बीमारी किसके कारण फैलती है –

(a) जीवाणुओं द्वारा 

(b) विषाणुओं द्वारा

(c) प्रोटोजोआ द्वारा

(d) फँफूद द्वारा

Ans- d 

5. जल में घुलनशील विटामिन है –

(a) विटामिन – A

(b) विटामिन – B

(c) विटामिन – K 

(d) विटामिन- D

Ans- b 

6. कलाडी पनीर किस राज्य के लोगों का प्रसिद्ध भोजन है –

(a) पश्चिम बंगाल

(b) राजस्थान

(c) पंजाब

(d) जम्मू-कश्मीर

Ans- d

7. निम्नलिखित में से कौन-सी मछली पानी में नही पायी जाती है –

(a) रजत मछली

(b) कुत्ता मछली

(c) समुद्री गाय

(d) तारा मछली

Ans- a

8. बी हाइव किसका आश्रय है –

(a) गदहा

(b) बकरी

(c) मधुमक्खी

(d) मकड़ी

Ans- c

9. बर्फ पर अण्डे देने वाला जीव है –

(a) पेंग्विन

(b) गीद्ध

(c) चील

(d) बाज

Ans- a 

10. किसका दिमाग साढ़े 5 किलो का होता है –

(a) गैंडा

(b) जिराफ

(c) हाथी

(d) ऊँट

Ans- c 

11. अमीनो एसीड मानव शरीर में किसमें परिवर्तित होता है –

(a) प्रोटीन

(b) वसा

(c) कार्बोहाइड्रेट

(d) यूरिया

Ans- d 

12. विश्व प्रकृति दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है –

(a) 22 अप्रैल

(b) 22 मई

(c) 5 जून 

(d) 3 अक्टूबर

Ans- d 

13. एक अच्छे परीक्षण की विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है –

(a) विश्वसनीयता

(b) वैधता

(c) आत्मनिष्ठता

(d) व्यावहारिकता

Ans- c

14. अगर मैं पक्षी की तरह उड़ सकता, में मूल्यांकन के किस संकेतक का प्रयोग किया गया है –

(a) अवलोकन

(b) चर्चा करना 

(c) अभिव्यक्ति

(d) व्याख्या

Ans- c 

15. राजाओं ने किले क्यों बनवाये ? 

(a) विश्लेषण

(b) प्रयोग

(c) न्याय-समानता

(d) सहभागिता

Ans- a 

Read more:

CTET 2022-23 EVS Model Test: पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ लेवें

CTET EVS Practice Set-15: सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ईवीएस एनसीआरटी के यह सवाल, अभी पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पेपर-1 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (Environment Study Model Test Paper for CTET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है सीटेट परीक्षा से जुड़ी तमाम अप्डेट तथा प्रैक्टिसेड प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment