CTET 2022: थार्नडाइक के प्रयास और त्रुटि के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो CTET परीक्षा में आपको 1 से 2 अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े!

Spread the love

MCQ on Thorndike Theory for CTET 2022: लंबे समय से लंबित  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं कि आयोजन की प्रक्रिया आज यानी 31 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होने जा रही है, बता दें कि सीबीएसई के द्वारा या परीक्षा दिसंबर माह में ऑनलाइन Mode पर आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं.

इस परीक्षा के संदर्भ में हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को नियमित रूप से आपके लिए लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम मनोवैज्ञानिक एडवर्ड थार्नडाइक के महत्वपूर्ण सिद्धांत से जुड़े सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं; जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

थार्नडाइक के प्रयास और त्रुटि के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—thorndike trial and error theory practice MCQ For CTET EXAM 2022

1. थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धांत में प्रक्रिया का तत्व नहीं है

(a) त्रुटि

(b) पुनर्बलन

(c) अभ्यास

(d) श्रंखलाबद्धता

Ans- d 

2.  एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनुक्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है। यह किससे संबंधित है

(a) सीखने की प्रक्रिया का बहुविध अनुक्रिया का नियम

(b) सीखने की प्रक्रिया का अभ्यास नियम

(c) सीखने की प्रक्रिया का सादृश्यता नियम

(d) सीखने की प्रक्रिया का प्रभाव नियम

Ans- c 

3. प्रयास एवं त्रुटि में सबसे महत्वपूर्ण क्या है –

(a) प्रेरणा

(b) लक्ष्य

(c) वातावरण

(d) अभ्यास

Ans- d 

4. प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत का आलोचनात्मक कथन है –

(a) अभ्यास द्वारा गणित, नृत्य, संगीत, टंकण आदि सिखने में यह सिद्धांत उपयोगी है।

(b) यह सिद्धांत बार-बार अभ्यास द्वारा रटने की प्रवृति की ओर संकेत करता है।

(c) छोटे बच्चों में आदतें, दृष्टिकोण और रूचियों के विकास में यह सिद्धांत सहायक है। 

(d) मंदबुद्धि बालकों का अधिगम इस सिद्धांत द्वारा किया जा सकता है।

Ans- b 

5. थॉर्नडाइक के प्रयोग में बिल्ली की भूख ने किसका कार्य किया।

(a) प्रेरणा

(b) लक्ष्य

(c) सफलता

(d) चालक 

Ans- d 

6. अधिगम के बंध सिद्धांत (Bond Theory) के प्रवर्तक हैं.

(a) कोहलर

(b) B F स्किनर

(c) पावलव

(d) थॉर्नडाइक

Ans- d 

7. तत्परता का नियम सूचक है –

(a) कार्य प्रवृत्ति का 

(b) त्रुटि प्रवृत्ति का 

(c) अभ्यास प्रवृत्ति का 

(d) मूल प्रवृत्ति का

Ans- a 

8. अध्यापक अपनी संपूर्ण विषय सामग्री को छोटे-छोटे भागों में अधिगम के किस नियम पर आधारित करता है?

(a) मनोवृति के नियम पर

(b) आंशिक क्रिया के नियम पर

(c) तत्परता के नियम पर

(d) प्रभाव के नियम पर

Ans- b  

9. “सफल होने से बढ़कर कोई सफलता नहीं है” यह कथन थॉर्नडाइक के किस नियम से संबंधित है?

(a) मनोवृति का नियम

(b) आंशिक क्रिया का नियम

(c) तत्परता का नियम

(d) प्रभाव का नियम

Ans- d 

10. धीमी गति से सीखने वाले बालकों के अध्यापन के लिए अधिक उपयोगी सिद्धांत है.

(a) थॉर्नडाइक का सिद्धांत

(b) हल का सिद्धांत

(c) थर्स्टन का सिद्धांत

(d) कोहलर का सिद्धांत

Ans- a 

11. एक अध्यापक अपनी कक्षा में थॉर्नडाइक के सिद्धांत को लागू करने जा रहा है। निम्न में से क्या अध्यापक को लागू नहीं करना चाहिए

(a) छात्रों को तैयार किया जाना चाहिए तथा उन्हें कार्य सीखने हेतु सही रूप से प्रेरित किया जाना चाहिए। 

(b) छात्रों को नई चीजें सीखने हेतु खोज विधि के लिए उन्मुख किया जाना चाहिए।

(c) उचित अभ्यास तथा ड्रिल कार्य किया जाना चाहिए। 

(d) जहां तक हो अध्यापक को पुरस्कार का उपयोग सही रूप में करने की कोशिश करनी चाहिए।

Ans- b 

12. हल सिद्धान्त किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है? 

(a) सीखने की व्याख्या से

(b) सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से

(c) ध्येय क्रमोरोह से

(d) सीखने की पुन व्याख्या से

Ans- b

13.  सकारात्मक दण्ड का निम्नलिखित में से कौनसा उदाहरण है?

(a) मित्रों के द्वारा उपहास

(b) मित्रों के साथ समय बरबाद करना

(c) मीनमेख निकालना बन्द करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- a 

14. एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे?

(a) आंशिक क्रिया का नियम

(b) तत्परता का नियम

(c) अभ्यास का नियम

(d) प्रलोभन का नियम

Ans- d 

15. मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बाँटा है?

(a) चिन्तन व कल्पना शक्ति के आधार पर

(b) प्रभूतापूर्ण व अधीनस्थपूर्ण के आधार पर

(c) स्वतंत्रता व निर्भरता के आधार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Read More:

CTET CDP Learning Disorders: सीटेट परीक्षा में ‘अधिगम अक्षमता’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

CTET CDP Mock Test 5: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों से, चेक! करें अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ‘थार्नडाइक के प्रयास और त्रुटि के सिद्धांत’ पर (MCQ on Thorndike Theory for CTET 2022) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment