खिलाफत आन्दोलन- khilafat Movement UPSC Questions and Answers

khilafat Movement UPSC Questions and Answers – खिलाफत आन्दोलन प्रश्न उत्तर

khilafat Movement UPSC Questions and Answers: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)  द्वारा आयोजित Prelims एवं Mains परीक्षाओं में भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न समान रूप से पूछे जाते हैं। आमतौर पर, इतिहास को तीन उप-वर्गों यानी प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास के तहत विभाजित किया जाता है। यहाँ, हमने UPSC परीक्षा के लिए के आधुनिक इतिहास के बहुत महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेअर किए है।

इस पोस्ट में हम  भारतीय इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक खिलाफत आन्दोलन  (khilafat Movement UPSC Questions and Answers) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर जो  विगत UPSC परीक्षाओं में पूछे गए हैं आपके साथ शेयर कर रहे हैं यह प्रश्न उत्तर आपको सभी सिविल सेवा परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उसको पूर्ण है। 

खिलाफत आन्दोलन- khilafat Movement UPSC Questions and Answers

प्रश्न- 1. खिलाफत आंदोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों से समर्थन मिला और इसका पहली पंक्ति से गाँधीजी ने नेतृत्व किया। इसके बावजूद ‚ इस आंदोलन का जोर जाता रहा। क्यों?

(a) स्वयं तुर्की में खलीफा का पद खत्म कर दिया गया और तुर्की को बेहतर शर्तें पेश की गई

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति मुस्लिम लीग का विरोध

(c) ब्रिटिश शासन द्वारा मुस्लिमों को दी गई खास रियायतें

(d) कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच आंतरिक संघर्ष

Ans: (a) UPSC CAPF G.S. Ist

प्रश्न-2. कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन किया मुख्यत:−

1. खलीफा की पुन: स्थापना के लिए

2. खलीफा को हटाने के लिए

3. मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए

4. कांग्रेस में जिन्ना को हाशिए पर लाने के लिए

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए (a) 1 एवं 3 (b) 2 एवं 4 (c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4

Ans–(a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न-3. खिलाफत आन्दोलन में प्रमुख भूमिका थी

(1) मुहम्मद अली (2) शौकत अली (3) लियाकत अली (4) अब्दुल कलाम आजाद

(a) 1, 2, 4 (b) 2, 3 (c) 3, 4, 2 (d) 1, 4, 3

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History

प्रश्न-4. ‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे?

(a) मौलाना मोहम्मद अली और सौकत अली

(b) मोहम्मद अली जिन्नाह्‌ और शौकत अली

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई

(d) रफी अहमद किदवई और सौकत अली

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न-5. 1920 ई. का खिलाफत आन्दोलन निम्न में किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ था?

(a) महात्मा गाँधी (b) मौलाना आजाद (c) अली बन्धु (d) एम.ए. जिन्ना

Ans─(c) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History

प्रश्न-6. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आंदोलन का प्रारंभ किया था? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

1. शौकत अली 2. मुहम्मद अली 3. शरिअत उल्लाह 4. अबुल कलाम आजाद

कूट: (a) 1 और 2 (b) 1, 3 और 4 (c) 1, 2 और 3(d) 1, 2, 3, 4

Ans─(a) UP Lower (Pre)

प्रश्न-7. निम्नलिखित में से कौन खिलाफत समिति में नहीं था?

(a) मजहर उल हक (b) हसरत मोहानी (c) मौलाना शौकत अली (d) हकीम अजमलखाँ

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History

प्रश्न-8. खिलाफत आंदोलन के अग्रणी नेता थे

(a) सर सैयद अहमद खाँ और सर आगा खाँ

(b) मौलाना मुहम्मद अली और मौलना शौकत अली

(c) मुहम्मद इकबाल और सलीमुल्ला खाँ

(d) मुहम्मद अली जिन्ना और सर सिकन्दर हयात खाँ

Ans – (b) MPPSC (Pre) Opt. History

प्रश्न- 9. खिलाफत आंदोलन का सम्बन्ध निम्नांकित से था

(a) मुहम्मद अली जिन्ना तथा मुहम्मद इकबाल

(b) मुहम्मद अमीन तथा मुहम्मद अली

(c) लियाकत अली तथा जाकिर हुसैन

(d) मुहम्मद अली तथा शौकत अली

Ans – (d) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96
प्रश्न- 10. गाँधी जी को किसने सावधान किया था कि वे मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्‌टरपन को प्रोत्साहित न करें?

(a) आगा खाँ (b) अजमल खाँ (c) हसन इमाम (d) मोहम्मद अली जिन्ना

Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- 11. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी के खिलाफत आन्दोलन में भागीदारी की भत्र्सना की थी?

(a) मोहम्मद अली (b) शौकत अली (c) अबुल कलाम आजाद (d) एम.ए. जिन्ना

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist

प्रश्न-12. “इस मिशाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।” निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है?

(a) 1857 का विप्लव

(b) चम्पारण सत्याग्रह (1917)

(c) खिलाफत और अहसयोग आन्दोलन (1919-22)

(d) 1942 की अगस्त क्रांति

Ans – (c) (I.A.S. (Pre) G.S. )

प्रश्न- 13. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया─

(a) महात्मा गाँधी (b) मुहम्मद अली जिन्ना (c) मौलाना शौकत अली (d) मोतीलाल नेहरू

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S. BPSC (Pre)

प्रश्न- 14. निम्नलिखित में किसने खिलाफत आन्दोलन को समर्थन दिया था?

(a) ए.ओ. ह्यूम (b) मोहम्मद अली जिन्ना (c) लॉर्ड कर्जन (d) महात्मा गांधी

Ans – (d) Uttarakhand PCS (M) -03, -11

प्रश्न- 15. महात्मा गाँधी ने खिलाफत आन्दोलन को सहयोग दिया

(a) क्योंकि खलीफा ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन को सहयोग दिया।

(b) क्योंकि खलीफा ने भारतीय आतंकवादियों को शरण प्रदान की थी

(c) क्योंकि महात्मा गाँधी भारतीय मुसलमानों को ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपनी ओर मिलाना चाहते थे।

(d) उपरोक्त कोई नहीं

उत्तर – (c) IAS (Pre) Opt. History 1990 BPSC (Pre) 2007-08

प्रश्न- 16. किसने खिलाफत आन्दोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों की एकता के ऐसे अवसर के रूप में देखा जो सौ वर्षों में भी पुन: प्रस्तुत नहीं होगा?

(a) अली बन्धु (b) अबुल कलाम आजाद (c) महात्मा गांधी (d) खान अब्दुल गफ्फार खां

Ans-(c) BPSC (Pre)

प्रश्न- 17. खिलाफत कमेटी ने अपनी किस स्थान पर संपन्न बैठक में महात्मा गाँधी के ‚ सरकार के विरुद्ध अहिंसात्मक असहयोग विरोध के सुझाव को स्वीकार किया था?

(a) बंबई (b) नागपुर (c) इलाहाबाद (d) कानपुर

Ans-(c) UPSC APFC/EPFO

प्रश्न- 18. सन्‌ 1920 ई0 की खिलाफत कमेटी की सभा ‚ जिसने गांधीजी को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व को सम्भालने का अनुरोध किया था ‚ वह किस शहर में हुई थी?

(a) लखनऊ (b) लाहौर (c) इलाहाबाद (d) कराची

Ans – (c) BPSC (Pre)

प्रश्न- 20. निम्नांकित में से किस भारतीय नेता ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन नहीं किया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू (b) मदन मोहन मालवीय (c) मोहम्मद अली (d) स्वामी श्रद्धानन्द

Ans–(b) UP Lower (Pre) Spl.

प्रश्न- 21. निम्नांकित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या था?

(a) हिन्दू─मुस्लिम मतभेदों में कमी आई (b) भाषा की समस्या तीव्र हुई

(c) हिन्दू─मुस्लिम दंगे बढ़े (d) हिन्दुओं को दबाया गया

Ans ─ (a) UPPCS (Pre) G.S.

प्रश्न- 22. निम्नलिखित में से किस एक ने खिलाफत आंदोलन के दौरान हाजिक्‌-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद (b) मोहम्मद अली

(c) शौकत अली (d) हकीम अजमल खाँ

Ans – (d) UPPCS (Pre) Ist GS,

प्रश्न- 23. खिलाफत के प्रश्न पर असहयोग आन्दोलन कब शुरू हुआ─

(a) 1918 (b) 1920 (c) 1922 (d) 1924

Ans─(b) MPPSC (Pre) G.S.

प्रश्न- 24. खिलाफत आंदोलन के मुख्य उद्‌देश्य निम्नलिखित में से कौन-कौन से थे?

1. भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना

2. मुस्लिम समाज का सुधार 3. पृथक्‌ निर्वाचक मंडल की मांग और खिलाफत का रक्षण

4. ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत का रक्षण नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 4

Ans ─(d) IAS (Pre) G.S.

Download PDF (Join Telegram Channel)

इसी तरह कि सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वैबसाइट को बूकमार्क अवश्य करे साथ ही आप हमारे facebook page को भी लाइक करे जिससे आप सभी सरकारी नौकरी से संबन्धित नवीनतम अपडेट प्राप्त कर पाएंगे। 

Post Tag: khilafat andolan ka netritva kisne kiya khilafat andolan in hindi, khilafat andolan in india, khilafat andolan upssc question, history questions for upsc, khilafat andolan important questions for upsc, khilafat andolan in india, khilafat andolan important Questions, khilfat andolan quetions, khilafat movement upsc, khilafat movement in hindi

Read Also 

Leave a Comment