Site icon ExamBaaz

CTET 2021: Last 7 Days Strategy To Crack CTET [अंतिम सप्ताह हेतु टिप्स और रणनीति]

CTET 2021 Social Science Pedagogy

These Social Science Pedagogy Expected Questions helps candidate to score good marks in CTET Exam

CTET 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। CTET परीक्षा में कुछ ही दिन शेष है इसलिए हम इस लेख में, सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए अंतिम सप्ताह की टिप्स और रणनीति एवं महत्वपूर्ण बिंदु शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में सम्मि‍लित होने वाले विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होंगे।

CTET परीक्षा को पास करने के लिए आपको एक सही स्ट्रैटेजी की आवश्यकता है। जिससे आप परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकें। इसीलिए यहा हम जानेगे किस तरह आप CTET परीक्षा 2021 में किन टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हम आपको सभी महत्वपूर्ण नोट्स भी उपलब्ध करा रहे हैं, जो कि आपको CTET परीक्षा 2021 में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

CTET Exam 2021 Overview:

1. सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर– 1 उन उम्मीदवारों के लिए जो प्राथमिक विद्यालय तथा पेपर– 2 उन उम्मीदवारों के लिए जो उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं।
2. यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाती है।
3. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, और परीक्षा को पूर्ण करने के लिए 150 मिनट दिए जाते हैं।
4. गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है तथा प्रत्येक सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाता है।
5. इस परीक्षा में 5 विषय हैं और प्रत्तेक विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Note:- CTET की परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों को देना होगा ये शपथ पत्र, ‘मुझे सर्दी-जुखाम या बुखार नहीं’

31 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में अभ्यर्थियों को खुद के स्वस्थ होने का घोषणापत्र लेकर जाना होगा। वे शपथ पत्र देंगे कि उनको सर्दी, जुखाम या बुखार नहीं है। वे स्वस्थ हैं।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया है।

यह कुछ महत्वपूर्ण टिप है जो कि आपको CTET परीक्षा 2021 में सफलता दिलाने में मदद करेंगे- Last 7 Days Strategy To Crack CTET

CTET परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जाने- किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हमें उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है यही बात  सीटीईटी परीक्षा के लिए भी लागू होती है।  Read More: CTET Exam Syllabus 2021 for paper 1 and paper 2

CTET परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं – यह जानने के लिए उम्मीदवार को CTET के पुराने पेपर को सॉल्व जरूर करना चाहिए। जिससे आप CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से वाकिफ हो सके एवं सिर्फ उन्हीं टॉपिक्स का अध्ययन करें ,जो कि परीक्षा में पूछे जाते हैं अनावश्यक टॉपिक्स को पढ़कर हम अपना समय बर्बाद ना करें। 

मॉक टेस्ट हल करें एवं  अपनी गलतियों को जाने-  CTET परीक्षा में पेपर I एवं पेपर II को हल करने के लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाता है, परंतु यदि आप  परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सही से नहीं कर पाए तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे इसीलिए रोजाना अथवा 2 दिन में एक बार मॉक टेस्ट या सीटीईटी  के पुराने प्रश्न पत्रों को हल अवश्य करें। इसके साथ ही जब आप परीक्षा हाल मे परीक्षा दे रहे हो तो आपका मुख्य उद्देश्य परीक्षा के प्रत्‍येक सेकंड का उपयोग करना होना चाहिए है, परीक्षा को 100 – 120 मिनट में हल करने का प्रयास करें तथा कम से कम 15 से 20 मिनट ओ.एम.आर को भरने के लिए बचाएं।

टॉपिक्स को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें-  किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें क्योकि बिना रिवीजन किए आप परीक्षा मे सही उत्तर नहीं दे पाएगे।  साथ ही आप यूट्यूब पर उपलब्ध फास्ट रिवीजन कोर्स के वीडियो भी देख सकते हैं जिससे आपको मदद मिल सके।

CTET परीक्षा मे सभी प्रश्न हल करे – CTET परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसीलिए आप सभी प्रश्नों  का उत्तर देने का प्रयास करें परीक्षा के दौरान किसी भी एक प्रश्न पर ज्यादा समय ना लगाएं अक्सर देखा जाता है की उम्मीदवार किसी प्रश्न को लेकर अटक जाते हैं एवं उसे हल करने में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं जिससे अन्य प्रश्न जोकि हल कर सकते हैं वह छूट जाते हैं।

एकाग्रता और धैर्य रखें तथा चिंता न करें: एकाग्रतापूर्ण अध्ययन तथा धैर्य को परीक्षा में सफलता की कुंजी माना जाता है, अत: परीक्षा के लिए ज्यादा चिंता न करें और एकाग्र रूप से समय-सारणी का अनुसरण करें। मानसिक तनाव न लें तथा पर्याप्त नींद अवश्‍य लें, इससे आप तनाव मुक्‍त महसूस करेंगे।

सीटीईटी परीक्षा एक सरकारी शिक्षक के रूप में चयन हेतु न्‍यूनतम पात्रता मापदंड है इसलिए, सीटीईटी उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आवश्‍यक है, जो भविष्‍य में केंद्रीय या राज्य शिक्षक बनना चाहते हैं। सीटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने के बाद, आप एक शिक्षक के रूप में विभिन्‍न सरकारी तथा निजी विद्यालयों में आवेदन करने के लिए पात्र हो जाते हैं।

नीचे कुछ महत्वपूर्ण टोपिक्स जो कि CTET 2021 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनसे कि परीक्षा मे प्रश्न जरूर पूछे जाते है नीचे दिए गए है लिंक पर क्लिक करके इनका अध्ययन जरूर करे। 

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (child development and pedagogy)

1. समावेशी शिक्षा की अवधारणा  Click Here 
2 . बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click Here
3. जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत Click Here
4. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click Here
5. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click Here
6. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-1) Click Here
7. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-2) Click Here
8. कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत  Click Here
9. बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा  Click Here
10. अभिप्रेरणा के सिद्धांत  Click Here
11. अधिगम  से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
12. अधिगम Complete Notes  Click Here
13. अधिगम का स्थानांतरण Click Here
14. भाषा और चिंतन Click Here
15. बुद्धि के सिद्धांत Click Here

2. भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षाशास्त्र ( Hindi pedagogy)

1. भाषा सीखना और ग्रहणशीलता Click Here
2. भाषा शिक्षण के सिद्धांत Click Here
3. भाषा शिक्षण में सुनने बोलने की भूमिका  Click Here
4. मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति अंतर्गत भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिका Click Here
5. भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौती  कठिनाइयां, त्रुटियां एवं क्रमबद्ध Click Here
6. भाषा के चारों कौशल(सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना)  का मूल्यांकन Click Here

3 EVS pedagogy

1. पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और उसकी आवश्यकता Click Here 
2. पर्यावरण अध्ययन का महत्व,समेकित पर्यावरणीय शिक्षा Click Here 
3. पर्यावरणीय शिक्षा के सूत्र और दायित्व Click Here 
4. पर्यावरण शिक्षा का विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंध Click Here 
5. अवधारणाओं के स्पष्टीकरण हेतु  प्रविधियां और गतिविधियां Click Here 
6. परिवेशीय भ्रमण,प्रयोगात्मक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य और उनका महत्व Click Here 
7. चर्चा, परिचर्चा, प्रस्तुतीकरण और समूह शिक्षण व्यवस्था में सीखना Click Here 
8. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन Click Here 
9. पर्यावरणीय शिक्षा में शिक्षण सामग्री Click Here 
10. स्थानीय परिवेश की पर्यावरणीय समस्याएं और उनके समाधान खोजने की क्षमता का विकास  Click Here 

दोस्तों, Exambaaz.com पर आप सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ से संबंधित नवीनतम जानकारी अध्ययन नोट्स एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। हमारा प्रयास है कि सभी अभ्यर्थियों को त्रुटि रहित जानकारी सबसे पहले प्रदान करे। नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram / facebook page को लाइक जरूर करे

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

Exit mobile version