Environment 50+ Important Questions For HTET Exam 2020

Environment Important Questions For HTET Exam

प्रिय,अभ्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक शिक्षक पात्रता (HTET) की परीक्षा 2 व 3 जनवरी 2021 को को आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत 30 अंकों के प्रश्न पूछे जाने हैं।

इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Environment Important Questions For HTET Exam) का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक हो जाता है।

Read More:-

EVS Pedagogy Complete Notes

Environment and biodiversity Important Question

Top 50 Environment Important Questions For HTET

Q. परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है?

 उत्तर – वायु प्रदूषक

Q. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?

उत्तर – नागपुर ( महाराष्ट्र )

Q. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?

 उत्तर – मध्य प्रदेश

Q. पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए………..मुक्त करते हैं।

 उत्तर – ऑक्सीजन

Q. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?

 उत्तर – पराबैंगनी किरणों से

Q. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?

 उत्तर – के. एम. मुंशी

Q. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?

 उत्तर – सिवटजरलैण्ड

Q. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?

 उत्तर – वनों की सुरक्षा

Q. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?

 उत्तर – 1980 में

Important Days and Dates of Environment

Q. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?

 उत्तर – यूकेलिप्टस ( सफेदा )

Q. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?

 उत्तर – ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है

Q. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?

 उत्तर – 33 प्रतिशत

Q. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?

 उत्तर – पर्यावरण योजना

Q. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

 उत्तर – 5 जून

Q. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?

 उत्तर – बढ़ जाता है

Q. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?

 उत्तर – नैरोबी ( केन्या )

Q. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?

 उत्तर – वायु प्रदूषण

Environmental Study One-Liner Questions For HTET

Q. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?

 उत्तर – जल प्रदूषण

Q. फोटो कॉपी मशीन में कौन- सी गैस उत्पादित होती हैं?

 उत्तर – ओजोन

Q. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?

 उत्तर – पांडा

Q. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?

 उत्तर – मध्य प्रदेश

Q. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?

 उत्तर – नाइट्रोजन

Q. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?

 उत्तर – प्रकीर्णन के कारण

Q. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?

 उत्तर – खजूर

Q. सफोकेशन क्या है?

 उत्तर – ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव

Q. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?

 उत्तर – ग्रीन हाउस गैस

Q. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन- सी है?

 उत्तर – CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )

ये भी पढे:- पर्यावरण के प्रमुख संस्थान

Q. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?

 उत्तर – क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)

Q. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?

 उत्तर – स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में

Q. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?

 उत्तर – ग्लेशियर पिघलने लगेंगे

Q. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?

 उत्तर – सुन्दरलाल बहुगुणा

Q. सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?

 उत्तर – ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट

Q. भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?

 उत्तर – अहमदाबाद ( गुजरात )

Q. इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?

 उत्तर – देहरादून

Q. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

 उत्तर – 21 मार्च

Q. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर – देहरादूनजाता

Summits And Conference of Environment

Q. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?

 उत्तर – लखनऊ

Q. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

 उत्तर – 22 अप्रैल

Q. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?

 उत्तर – हाइड्रोजन

Q. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?

 उत्तर – ओजोन परत

Q. रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?

 उत्तर – विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से

Q. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?

 उत्तर – मैकिसको सिटी

Q. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?

 उत्तर – विस्कॉसिन

Q. CNG की फुल फार्म क्या है?

 उत्तर – कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

Q. ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?

 उत्तर – 65 डेसीबल

Q. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?

 उत्तर – बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

Q. ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?

 उत्तर – अम्लीय वर्षा

Q. मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?

 उत्तर – ब्राह्म वायुमण्डल में

Q. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?

 उत्तर – बंगलौर ( कर्नाटक )

All Subject Pedagogy In Hindi

1.EVS Pedagogy Complete NotesClick Here
2.Maths Pedagogy Complete NotesClick Here
3.Hindi Pedagogy Complete NotesClick Here
4.Science Pedagogy  NotesClick Here
5.English Pedagogy Complete NotesClick Here
6.social science pedagogy  NotesClick Here
7.Sanskrit pedagogy  NotesClick Here
1.बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांतClick  Here
2.शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांतClick  Here
3.मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदायClick  Here
4.बुद्धि के सिद्धांत Click  Here
5.Child Development: Important DefinitionsClick  Here
6.समावेशी शिक्षा NotesClick  Here
7.अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांतClick  Here
8.बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रClick  Here
9.शिक्षण कौशल के नोट्सClick  Here
10.मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएंClick  Here
11.आकलन तथा मूल्यांकन नोट्सClick Here
12.संप्रेषण की परिभाषाएंClick Here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment