Science – ExamBaaz https://exambaaz.com News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Mon, 05 Feb 2024 03:58:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg Science – ExamBaaz https://exambaaz.com 32 32 सबसे हल्का तत्व कौनसा है? What is the lightest element https://exambaaz.com/sabse-halka-tatva/ https://exambaaz.com/sabse-halka-tatva/#respond Mon, 05 Feb 2024 03:58:41 +0000 https://exambaaz.com/?p=42680 सबसे हल्का तत्व: Lightest Element  Sabse Halka Tatva: हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व (element) है जो ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा ...

Read more

The post सबसे हल्का तत्व कौनसा है? What is the lightest element appeared first on ExamBaaz.

]]>
सबसे हल्का तत्व: Lightest Element 

Sabse Halka Tatva: हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व (element) है जो ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में मौजीद है सूर्य का अधिकांश भाग हाइड्रोजन से बना है। हाइड्रोजन (H) आवृत सारणी में सबसे पहला तत्व है जिसके एक परमाणु (atom) में एक इलेक्ट्रान मौजूद होता है। चूकी हाइड्रोजन में केवल एक इलेक्ट्रान तथा एक प्रोटॉन होता है इसीलिए इसका द्रव्यमान (Mass) सबसे कम होता है और यह सबसे हल्का तत्व (Element) कहलाता है।

Sabse Halka Tatva

हाइड्रोजन से जुड़े फैक्ट:

1. ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व: हाइड्रोजन ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है। यह ब्रह्मांड का लगभग 73% द्रव्यमान बनाता है।

2. सबसे हल्का तत्व: हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है। इसका परमाणु द्रव्यमान 1.00784 u है।

3. रंगहीन और गंधहीन गैस: हाइड्रोजन रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस है।

4. अत्यधिक ज्वलनशील: हाइड्रोजन अत्यधिक ज्वलनशील गैस है। यह हवा में जलकर पानी बनाता है।

5. पानी का मुख्य घटक: हाइड्रोजन पानी का मुख्य घटक है। पानी में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन 2:1 के अनुपात में होते हैं।

6. तारों के लिए ईंधन: हाइड्रोजन तारों के लिए ईंधन है। यह नाभिकीय संलयन प्रक्रिया में ऊर्जा का उत्पादन करता है।

7. विभिन्न यौगिकों में पाया जाता है: हाइड्रोजन विभिन्न यौगिकों में पाया जाता है, जैसे कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड, हाइड्रोकार्बन, और अमोनिया।

8. औद्योगिक और वैज्ञानिक उपयोग: हाइड्रोजन का औद्योगिक और वैज्ञानिक उपयोगों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग खाद्य तेलों को हाइड्रोजनीकृत करने, उर्वरक बनाने, और ईंधन सेल में ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।

9. ब्रह्मांड की उत्पत्ति: हाइड्रोजन ब्रह्मांड की उत्पत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिग बैंग के बाद, हाइड्रोजन और हीलियम ब्रह्मांड के पहले तत्व थे जो बनते थे।

10. भविष्य का ईंधन: हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन माना जाता है। यह एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है।

11. आइसोटोप: हाइड्रोजन के तीन आइसोटोप हैं: प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्रिटियम।

12. धरती पर सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व: हाइड्रोजन धरती पर सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व नहीं है। यह ऑक्सीजन के बाद दूसरा सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है।

13. तरल हाइड्रोजन: तरल हाइड्रोजन -252.879 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है।

14. ठोस हाइड्रोजन: ठोस हाइड्रोजन -259.146 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है।

15. हाइड्रोजन बांड: हाइड्रोजन बांड एक विशेष प्रकार का आकर्षण बल है जो हाइड्रोजन परमाणु और अन्य परमाणुओं के बीच बनता है।

The post सबसे हल्का तत्व कौनसा है? What is the lightest element appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/sabse-halka-tatva/feed/ 0
P Block Elements in Hindi: जानें आसान भाषा में- P Block Elements https://exambaaz.com/p-block-elements-in-hindi-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-p-block-elements-chemistry-class-12/ https://exambaaz.com/p-block-elements-in-hindi-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-p-block-elements-chemistry-class-12/#respond Wed, 25 Oct 2023 17:15:54 +0000 https://exambaaz.com/?p=15898 P Block Elements in Hindi: पी-ब्लॉक एलिमेंट्स, सीबीएसई कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। यह NCERT ...

Read more

The post P Block Elements in Hindi: जानें आसान भाषा में- P Block Elements appeared first on ExamBaaz.

]]>
P Block Elements in Hindi: पी-ब्लॉक एलिमेंट्स, सीबीएसई कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। यह NCERT कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान पाठ्यपुस्तक का अध्याय संख्या 7 वां है। सीबीएसई कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस अध्याय पर आधारित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल मे हम P Block Elements टॉपिक पर विस्तृत नोट्स शेअर कर रहे है

What are the p-Block Elements? (p-ब्लॉक के तत्व क्या है) p Block ke tatva

“वे तत्व जिनके परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ-साथ उनके बाह्य कोश के p-उपकोशों  में इलेक्ट्रॉन प्रवेश करता है, p-ब्लॉक तत्व कहलाते हैं। आवर्त सारणी में 13 से 17 तथा शून्य वर्ग (वर्ग 18) के तत्व p-ब्लॉक तत्व कहलाते हैं।”

p Block ke tatva

p-ब्लॉक के तत्वों और s-ब्लॉक के तत्वों को सयुक्त रूप से निरूपक तत्व (representative elements) या मुख्य वर्ग के तत्व (main group elements) कहा जाता है। इन तत्वों के बाह्य कोश का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2np1 -6 होता है, जहाँ n अन्तिम कोश है। इस ब्लॉक के तत्वों के अन्तिम कोश के s -उपकोश में पहले से दो इलेक्ट्रॉन रहते हैं और p-उपकोश में एक से छह तक इलेक्ट्रॉन रहते हैं, जबकि बाह्य कोश से पहली कोश में 8 या 18 इलेक्ट्रॉन होते हैं (He को छोड़कर)।

प्रत्येक आवर्त में इनका बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2, np1 से ns2, np6 तक परिवर्तित होता है। प्रत्येक आवर्त ns2, np6, उत्कृष्ट गैस के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के साथ समाप्त होता है। उत्कृष्ट गैसों में संयोजी कोश में सभी कक्षक इलेक्ट्रॉनों से पूरे भरे होते हैं। इलेक्ट्रॉनों को हटाकर या जोड़कर इस स्थायी व्यवस्था को बदलना बहुत कठिन होता है। इसीलिए उत्कृष्ट गैसों की रासायनिक अभिक्रियाशीलता बहुत कम होती है।

उत्कृष्ट गैसों के परिवार से पहले अधातुओं के रासायनिक रूप से दो महत्त्वपूर्ण वर्ग हैं-17 वें वर्ग के हैलोजेन (halogen) तथा 16वें वर्ग के तत्व चाल्कोजन (chalcogen) इन दो वर्गों के तत्वों की ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी उच्च होती है। ये तत्व सरलता से क्रमशः एक या दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर स्थायी उत्कृष्ट गैस इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त कर लेते हैं।

Characteristics of p-Block Elements  (p – Block के तत्वों के लक्षण )

आवर्त सारणी के इन तत्वों के लक्षण निम्नलिखित है।

इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ( Electronic configuration )

इन तत्वों में बाह्य कोश के s – उपकोश में 2 और p – उपकोष में 1 से 6 तक इलेक्ट्रान होते है जैसे –

B = 2,31s2, 2s2, 2p1
C = 2,41s2, 2s2, 2p2
N =2,51s2, 2s2, 2p3
O = 2,61s2, 2s2, 2p4
F = 2,71s2, 2s2, 2p5
Ne = 2,81s2, 2s2, 2p6

Electron gain enthalpy (इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी) 

इन तत्वों की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी उच्च होती हैं (शून्य वर्ग के तत्वों की इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी शून्य होती है)।

Electronegativity ऋण-विद्युतता 

इन तत्वों की ऋण-विद्युतता अपेक्षाकृत उच्च कोटि की होती है (शून्य वर्ग के तत्वों को छोड़कर)।

Reactivity क्रियाशीलता 

हैलोजेनों, ऑक्सीजन, सल्फर तथा फॉस्फोरस को छोड़कर ‘ अन्य p-ब्लॉक तत्वों की क्रियाशीलता कम होती है।

Atomic radius (परमाणु त्रिज्या) 

इन तत्वों की परमाणु त्रिज्या अपेक्षाकृत कम होती है। शन्य वर्ग के तत्वों की परमाणु त्रिज्या प्रायः अधिक होती है)।

Valency (संयोजकता)

ऑक्सीजन, फ्लुओरीन तथा अक्रिय गैसों को छोडकर, सभी p-ब्लॉक तत्वों की ऑक्सीज़न के प्रति सयोजकता उनके बाह्य कोश के इलेक्ट्रोनो की संख्या के बराबर होती है। कुछ p-ब्लॉक तत्वों की सयोजकता उनके भिन्न – भिन्न यौगिकों में भिन्न – भिन्न हो सकती है अर्थात् इनमें कुछ तत्व परिवर्ती (variable) सयोजकता भी व्यक्त करते है। जैसे—PCl3, PCl5, N2O, N2O3, N2O5 आदि।

Ionization enthalpy (आयनन एन्थैल्पी)

इन तत्वों की आयनन एन्थैल्पी उच्च कोटि की होती हैं। इसी कारण अधिकांश p-ब्लॉक तत्व धनायन नहीं बनाते हैं। (शून्य वर्ग के तत्वों की आयनन एन्थैल्पी सर्वाधिक होती है)।

Non-metallic character अधात्विक गुण

p-ब्लॉक तत्व, धातु (Al, Sn, Pb आदि), अधातु (N, P, 0 तथा हैलोजेन आदि) तथा उपधातु (Ge, As, Sb आदि) तीनों प्रकार के होते हैं। इस कारण इनको सामान्य तत्व कहते हैं। आवर्त में बाई से दाईं ओर बढ़ने पर तत्वों के अधात्विक लक्षणों में वृद्धि होती है। तथा किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक लक्षणों में वृद्धि होती है।

Nature of compounds (यौगिकों की प्रकृति) 

ये तत्व मुख्यतः सहसंयोजक यौगिक बनाते है अधातुओं के ऑक्साइड प्रायः अम्लीय होते हैं। Al, Sn, As तथा Sb के ऑक्साइड उभयधर्मी होते हैं।

P Block Elements related important Questions and Answers

Questions-  P ब्लॉक तत्व क्या है?
Ans- पी-ब्लॉक आवधिक तालिका का क्षेत्र है जिसमें कॉलम 3 ए से कॉलम 8 ए तक शामिल हैं और इसमें हीलियम शामिल नहीं है। 35 पी-ब्लॉक तत्व हैं, जिनमें से सभी वैलेंस इलेक्ट्रॉनों के साथ पी ऑर्बिटल में हैं। पी-ब्लॉक तत्व गुणों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ बहुत विविध तत्वों का एक समूह है।

Questions- उन्हें पी ब्लॉक तत्व क्यों कहा जाता है?
Ans- तत्व s- ब्लॉक और p- ब्लॉक तथाकथित हैं, क्योंकि उनकी वैलेंस इलेक्ट्रॉन या तो कक्षीय s या p में हैं। इन्हें अक्सर परिवर्तन और आंतरिक परिवर्तन के क्रम से अलग करने के लिए, मानक घटक कहा जाता है।

Questions- 17 गैर-धातु क्या हैं?
Ans- गैर-धातुएं ऊपरी बाएं कोने में पाए जाने वाले हाइड्रोजन को छोड़कर आवर्त सारणी के चरम दाईं ओर हैं। 17 गैर-धातु तत्व हैं: हाइड्रोजन, हीलियम, कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, फ्लोरीन, नियोन, फास्फोरस, सल्फर, क्लोरीन, आर्गन, सेलेनियम, ब्रोमीन, क्रिप्टन, आयोडीन, क्सीनन और रेडॉन।

Questions- अधातुओं के गुण क्या हैं?
Ans- आमतौर पर गैर-धातु भंगुर होता है जब यह ठोस होता है और आमतौर पर कम तापीय चालकता और विद्युत चालकता होती है। रासायनिक रूप से, गैर-धातुओं में आयनीकरण से अपेक्षाकृत उच्च ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनों के साथ संपर्क और इलेक्ट्रोनगेटिविटी होती है। जैसा कि वे अन्य तत्वों और रासायनिक यौगिकों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, वे इलेक्ट्रॉनों को प्राप्त या विनिमय करते हैं।

Questions- पी ब्लॉक तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फ़िगरेशन क्या है?
Ans- पी ब्लॉक घटकों के लिए सामान्य इलेक्ट्रॉनिक बाहरी विन्यास ns2np (1 )6) है। (n s 1) d (1−10) ns (0 )2) d ब्लॉक घटकों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक बाहरी विन्यास है। सामान्य इलेक्ट्रॉनिक बाहरी F ब्लॉक तत्व विन्यास (n f 2) f (0 )14) (n − 1) d (0s1) ns2 है।

ये भी पढ़ें- Life Processes Class 10 Important Questions NCERT Notes

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post P Block Elements in Hindi: जानें आसान भाषा में- P Block Elements appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/p-block-elements-in-hindi-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-p-block-elements-chemistry-class-12/feed/ 0
Scientific Names of Trees And Plants | पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम https://exambaaz.com/scientific-names-of-trees-and-plants/ https://exambaaz.com/scientific-names-of-trees-and-plants/#respond Wed, 18 Oct 2023 15:41:35 +0000 https://exambaaz.com/?p=13576 इस पोस्ट में हम पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of Trees And Plants) आपके साथ शेयर कर रहे है। ...

Read more

The post Scientific Names of Trees And Plants | पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
इस पोस्ट में हम पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of Trees And Plants) आपके साथ शेयर कर रहे है। जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम पूछ लिए जाते हैं। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दी गई सूची अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए। पेड़ पौधों के वैज्ञानिक नाम जानने से पहले हमें यह जानना ज़रूरी है कि किसी भी जीव का वैज्ञानिक नाम क्यों और कैसे रखा जाता है। इस पर विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Introduction to biological system of naming: द्विपद नामकरण

द्विपद नामकरण जीवों को नाम देने का एक वैज्ञानिक तरीका है। यह दो नामों से बना होता है पहला नाम वंश (genus) और दूसरा नाम जाति (species) होता है। वंश एक जीवों का समूह होता है जो एक दूसरे से निकटता से संबंधित होते हैं। जाति एक वंश के भीतर जीवों का एक समूह होता है जो एक दूसरे से इतना अधिक समान होते हैं कि वे प्रजनन कर सकते हैं और स्वस्थ संतान पैदा कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, मनुष्य का द्विपद नाम होमो सेपियंस (Homo sapiens) है। होमो (Homo) वंश का नाम है और सेपियंस (sapiens) जाति का नाम है। होमो वंश में अन्य जीव भी शामिल हैं, जैसे कि गोरिल्ला, चिंपैंजी, और ऑरंगउटान

Modern Humans
Generic NameHomo
Specific Namesapiens

पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम (Scientific and Common Names of Trees)

Name of the Plant and TreeScientific Name
Banyan (बरगद)Ficus benghalensis (फिकस बेंघालेंसिस)
Bamboo (बांस)Bamboosa aridinarifolia (बाँबोसा आर्दिनेरिफ़ोलिया)
Cotton (कपास)Gossypium herbaceum (गॉसिपियम हर्बेसम)
Coriander (धनिया)Coriandrum sativum (कोरियनड्रम सतिवुम)
Curry plant (leaves) (करी संयंत्र (पत्ते))Murraya koenigii (मुरैना कोनिगि)
DrumstickMoringa oleifera (मोरिंगा ओलीफेरा)
Henna (Mehndi) (मेंहदी)Lawsonia inermis
Mint (Pudina)  (पुदीना)Mentha arvensis (मेंथा अर्वेन्सिस)
Money Plant, Devil’s Ivy (मनी प्लांट, डेविल्स आइवी)Epipremnum aureum (एपिप्रेमनम ऑरियम)
Rose (गुलाब का फूल)Rosa
Saffron (केसर)Crocus Sativus
Sugarcane (गन्ना)Sachharum
Sunflower (सूरजमुखी)Helianthus annuus (सूरजमुखी)
Sandalwood (चंदन)Santalum album
Tea (चाय)Camellia Sinensis (कैमेलिया सिनेंसिस)
Tobacco (तंबाकू)Nicotina tobaccum (निकोटिना टोबैकम)
Tulsi (तुलसी)Ocimum Sanctum
Peepal (पीपल)Ficus Religiosa  Linn (फिकस रिलिजियोसा लिनन।)
Guava (अमरूद)Psidium guajava
Mango (आम)Mangifera indica (मंगिफेरा इंडिका)
Christmas tree (क्रिसमस वृक्ष)Araucaria columnaris
Ashoka tree (अशोक का पेड़)Saraca asoca
Appletree (सेब का पेड़)Malus Domestica (मालुस डोमेस्टिका)
pear (नाशपाती)Pyrus
oak tree (ओक पेड़)Quercus
Palm tree (ताड़ का पेड़)Arecaceae
Jamun (जामुन)
Syzygium cumini

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post Scientific Names of Trees And Plants | पेड़ पौधे के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/scientific-names-of-trees-and-plants/feed/ 0
Top 5 AI Tools for Teachers in 2023: टीचर के लिए बहुत काम के है ये 5 AI टूल्स https://exambaaz.com/top-5-ai-tools-for-teachers-that-can-help-to-save-time-and-give-better-teaching/ https://exambaaz.com/top-5-ai-tools-for-teachers-that-can-help-to-save-time-and-give-better-teaching/#respond Sat, 08 Jul 2023 03:20:10 +0000 https://exambaaz.com/?p=41644 AI Tools for Teachers: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस दौर में लगभग सभी फील्ड में तेजी से बदलाव देखने को मिल ...

Read more

The post Top 5 AI Tools for Teachers in 2023: टीचर के लिए बहुत काम के है ये 5 AI टूल्स appeared first on ExamBaaz.

]]>
AI Tools for Teachers: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इस दौर में लगभग सभी फील्ड में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं, AI की मदद से घंटों का काम मिनटों में आसानी से किया जा सकता है. इस नई टेक्नोलॉजी का प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, विभिन्न कंपनियों द्वारा नए-नए AI टूल लॉन्च किए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने काम को बेहद आसान बना सकते हैं. यदि आप एक शिक्षक हैं तो आपको इस आर्टिकल में शेयर किए गए 5 बेस्ट AI टूल्स (AI Tools for Teachers) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए जो आपके समय बचाने और बेहतर टीचिंग देने के लिए मदद कर सकते हैं.

टीचिंग में AI Tools प्रयोग करने के फायदे:

AI का प्रयोग कर टीचर्स कई लाभ ले सकते हैं पहला तो इन टूल्स का उपयोग करके अपना समय बचा सकते हैं और टीचिंग के लिए अधिक महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. AI टूल्स की सहायता से शिक्षक स्टूडेंट्स के लिए पाठ योजनाएं, पाठ्यक्रम को संशोधित करना, प्रेजेंटेशन बनाना तथा मानचित्रण आदि कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं.

हालांकि इन एआई टूल्स को प्रयोग करने के लिए उन्हें सीखने तथा समझने की आवश्यकता होती है ताकि इनका सही तरह से प्रयोग किया जा सके.

TOP 5 AI Tools for Teachers in 2023

#1. ClassPoint AI:

यदि आप एक टीचर हैं तो ClassPoint AI टूल आपके बेहद काम का है. यह AI खास तौर पर टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है.  इसकी सहायता से आप किसी भी टॉपिक पर प्रश्न तथा उनके उत्तर जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ़ संबंधित टॉपिक का नाम कमांड में एंटर करना होगा जिसके बाद इससे जुड़े प्रश्न-उत्तर आपको मिल जाएंगे. 

 इस AI Tool की मदद से शिक्षक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन, शॉर्ट आंसर क्वेश्चन या फिल इन द ब्लैंक प्रश्न तथा उत्तर तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है कि टीचर प्रश्नों के कठिनाई लेवल को भी अपने मुताबिक बदल सकते हैं. इसके लिए यह टूल ब्लूम टैक्सनॉमी के आधार पर बच्चों के कक्षा के हिसाब से प्रश्न तथा उत्तर जनरेट करके देता है.

इस टूल के फ्री तथा पेड वर्जन है वैसे तो फ्री वर्जन में बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है पर यदि आप इसके एडवांस फ़ीचर्स भी प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका paid plan लेना होगा.

#2 PowerPoint Speaker Coach:

आजकल अधिकाश स्कूलो में स्मार्ट क्लास की सुविधाये दी जाने लगी है जिसमे बच्चों को डिजिटल तकनीकों का इस्तमाल कर पढ़ाया जाता है. इन डिजिटल क्लास को लेने के लिए टीचर्स को सबसे अधिक समय डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में लगता है, ऐसे में टीचर्स को क्लास के लिए PPT बनाने के लिए PowerPoint Speaker Coach AI TOOL बहुत मददगार साबित हो सकता है.

जैसा कि इस AI टूल के नाम से ही स्पष्ट है कि यह टूल टीचर्स को क्लास में स्टूडेंट्स के लिए प्रेजेंटेशन बनाने के लिए मदद कर सकता है. ये टूल बहुत सारे फ़ीचर्स प्रोवाइड करता है जिससे बहुत कम समय में टीचर्स अपने मुताबिक़ क्लास के लिए प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है. ख़ास बात यह है कि यह टूल फ्री तथा पैड प्लान के साथ आता है, वैसे तो इसके फ्री प्लान बहुत से फ़ीचर्स प्रोवाइड करता है परंतु एक्स्ट्रा फ़ीचर्स उसे करने के लिए आपको इसका पैड प्लान लेना होगा.

#3 Slides AI IO: 

टीचर्स अपनी क्लास में स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत इंगेजिंग विज़ुअल प्रेजेंटेशन बनाने के लिए Slides AI IO का इस्तमाल कर सकते है. ये टूल लेटेस्ट AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, जो आपको प्रेजेंटेशन के टॉपिक के अनुसार फोटो ग्राफ़िक्स तथा वीडियो सजेस्ट करता है.

ख़ास बात यह है कि इसे इतमाल करना बेहद आसान है तथा कुछ स्टेप्स में ही आप के बढ़िया इंगेजिंग प्रेज़ेंटेशन तैयार कर सकते है. यह टूल फ्री तथा पैड प्लान के साथ आता है जिसके सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ आप कुछ एक्स्ट्रा फ़ीचर् का उपयोग कर पायेंगें।

#4 Education Co Pilot:

Education Co Pilot एक ऐसा AI टूल है जो हर टीचर की ज़रूरतों को पूरा करता है, इस AI Tool के ज़रिए टीचर अपनी क्लास के लिए curriculum, lesson schedule, Student Activity को ट्रैक कर सकते है, साथ ही इसकी सहायता से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का प्रोग्रेस चार्ट भी तैयार कर सकते है.

इस टूल की ख़ास बात यह है कि ये टीचर को क्लास के प्रत्येक स्टूडेंट के लिए कस्टम स्टडी प्लान तैयार करने में हेल्प करता है. यह tool फ्री है जिसे आप आसानी से प्रयोग कर सकते है, हालाकि यदि आप इसके एडवांस फीचर प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

#5 Formative AI

Formative AI एक एडवांस टीचिंग टूल है जो स्टूडेंट्स की लर्निंग प्रोग्रेस को मॉनिटर करने, रियलटाईम फीडबैक तथा स्टूडेंट की परफॉरमेंस के मुताबिक़ टीचर को उस स्टूडेंट की स्ट्रेंथ तथा वीकनेस के बारे में जानकारी देता है इसके साथ ही स्टूडेंट के लिए अलग Teaching Strategies के सुझाव भी देता है.

यह Tool शिक्षकों के लिए पूरी तरह से फ्री है. Formative AI आपको बहुत सारे प्रीमियम फ़ीचर्स जैसे- assessment options, including multiple-choice, open-ended, and image-based questions जैसी ऑप्शन देता है, इसके pre-make templates का प्रयोग कर टीचर अपने समय को बचा सकते है।

Read More:

Teaching Interview: स्कूल टीचर के इंटरव्यू में पूछे जाते है कुछ इस तरह के सवाल, अभी पढ़ें

The post Top 5 AI Tools for Teachers in 2023: टीचर के लिए बहुत काम के है ये 5 AI टूल्स appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/top-5-ai-tools-for-teachers-that-can-help-to-save-time-and-give-better-teaching/feed/ 0
कोशिका विज्ञान: Cell Structure and Function, Types Of Cells https://exambaaz.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8-cell-structure-and-function-types-of-cells/ https://exambaaz.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8-cell-structure-and-function-types-of-cells/#respond Sat, 18 Sep 2021 06:11:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=1374 कोशिका (Cell) क्या है ? कोशिका (Cell) संसार में जितने भी जीव हैं चाहे वह छोटे से छोटा अमीबा हो ...

Read more

The post कोशिका विज्ञान: Cell Structure and Function, Types Of Cells appeared first on ExamBaaz.

]]>
कोशिका (Cell) क्या है ?

what is Cell?

कोशिका (Cell)

संसार में जितने भी जीव हैं चाहे वह छोटे से छोटा अमीबा हो या बड़े से बड़ा हाथी सभी कोशिकाओं से मिलकर ही बने होते हैं इसीलिए कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एवं  कार्यात्मक इकाई structural and functional unit भी कहा जाता है.
कोशिका की खोज सबसे पहले रॉबर्ट हुक ने स्वयं के द्वारा बनाई गई माइक्रोस्कोप से 1665 ईस्वी में की थी एवं सजीव माध्यम में कोशिका की खोज 1683 ईस्वी में एंटोनी वॉन न्यूमैन हाक  नामक वैज्ञानिक ने की थी रॉबर्ट हुक का अध्ययन उनकी पुस्तक माइक्रोग्राफिया में प्रकाशित हुआ था.

कोशिका (Cell) दो प्रकार की होती हैं

1 अविकसित कोशिकाएं (Prokaryotic cells)

2 विकसित कोशिकाएं (Eukariotic Cell)

कोशिका सेल के प्रकार
koshika kya hai

अविकसित कोशिकाएं (Prokaryotic cells) :-

इन कोशिकाओं में हिस्टोन प्रोटीन का अभाव होता है और इसी के कारण रोमांटिक नहीं बन पाता है इसमें केवल डीएनए का सूत्र ही गुणसूत्र के रूप में रहता है जीवाणुओं एवं नील हरित शैवाल ओं में इस प्रकार की कोशिकाएं देखने को मिलती हैं

Prokaryotic cells से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • Prokaryotic cells अर्ध विकसित कोशिकाएं होती हैं
  •  यह cells  प्रायः जीवन और नील हरित शैवाल में देखने को मिलते हैं
  • कोशिका भित्ति प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट की बनी होती है
  • इसमें एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम अनुपस्थित होते हैं
  • इन कोशिकाओं में कोशिका  का विभाजन अर्धसूत्री प्रकार से होता है
  • DNA एकल सूत्र के रूप में पाया जाता है
  • Prokaryotic cells  में   वास्तविक केंद्रक  उपस्थित नहीं होता है

विकसित कोशिकाएं Eukariotic Cell:-

यह कोशिका है विकसित प्रकार की कोशिकाएं होती है इन कोशिकाओं में दोहरे प्रकार की झिल्ली का आवरण एवं केंद्रक आवरण से घिरा स्पष्ट केंद्रक रहता है

Eukariotic Cell से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह कोशिकाएं (CELL) Prokaryotic cells से अधिक विकसित होती हैं
  • इन कोशिकाओं में लवक ,माइट्रोकांड्रिया एवं न्यूक्लियस उपस्थित होता है
  • कोशिका भित्ति या सेल वॉल  सेल्यूलोस की बनी हुई होती है
  • इसमें डीएनए पूर्ण रूप से विकसित एवं दोहरे सूत्र के रूप में उपस्थित होता है
  • इसमें केंद्रक पूर्ण विकसित रूप से पाया जाता है

कोशिकाओं के  सभी प्रमुख भाग (Parts Of a Cell ) 

कोशिका के मुख्य रूप से 2 भाग होते हैं

  1. पहला सेल वॉल जिसे कोशिका भित्ति या को शक्ति भी कहा जाता है
  2. Protoplasm या जीव द्रव्य

कोशिका भित्ति(Cell wall):-

  कोशिका भित्ति किसी भी कोशिका का बाहरी आवरण बनाती है और यह वनस्पति कोशिकाओं में ही पाई जाती है यह  सैलूलोज की बनी हुई होती है परंतु जंतुओं में यह कोशिका की बाहरी प्लाज्मा झिल्ली के नाम से जानी जाती है एवं यह लाइपो प्रोटीन की बनी हुई होती है

Protoplasm या जीव द्रव्य :-

कोशिका के अंदर उपस्थित सेल वॉल या कोशिका भित्ति को छोड़कर बाकी का बचा हुआ भाग जीव द्रव्य कहलाता है   जोकि आपस में दो प्रकार से विभाजित हुआ होता है जिसे कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) एवं केंद्र (Nucleus) कहा जाता है

कोशिका अंगक (CELL Orgenelles):

केंद्रक और प्लाज्मा मेंब्रेन के बीच का भाग कोशिका द्रव्य या को शाहदरा कहलाता है कोशिका किस सभी अंग इसी भाग में पाए जाते हैं  जिसे CELL Orgenelles कहते हैं

कोशिका अंगक(CELL Orgenelles)   निम्नलिखित

1  अंतः प्रद्रव्य जालिका (Endoplasmic Recticulam) : इसे कोशिका का कंकाल तंत्र भी कहा जाता है अर्थात इसका मुख्य कार्य कोशिका को ढांचा एवं मजबूती प्रदान करना एवं इस पर राइबोसोमस लगे हुए होते हैं जो की प्रोटीन का संश्लेषण करते हैं

2  माइट्रोकांड्रिया (Mi tochondria): माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा ग्रह भी कहा जाता है क्योंकि इसमें भोजन का ऑक्सीकरण (सिर्फ कार्बोहाइड्रेट)  होता है भोजन के ऑक्सीकरण के कारण ऊर्जा एटीपी के रूप में बनती है और संग्रहित हो जाती है

3  लवक (Plastids)  लवक मुख्यतः  तीन प्रकार के होते हैं

 (i) अवर्णी लवक (Leucoplast)  यह पौधे के रंगहीन हिस्सों में पाया जाता है एवं इसका काम होता है भोजन का संचय करना इसका उदाहरण है आलू शकरकंद गन्ना आदि

(ii) वर्णी लवक (Chromoplast)  यह लवक पौधों के रंगीन हिस्सों में पाया जाता है जैसे कि फूलों एवं पुष्पों के रंगीन भाग टमाटर का लाल रंग लाइकोपीन के कारण होता है इसी प्रकार गाजर मिर्च का रंग कैरोटीन के कारण होता है चुकंदर का रंग बिटानीन  और बैगन का रंग जेंथोंसाइनीन के कारण होता है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि लाइकोपिन कैरोटीन एवं जेंथोंसाइनीन यह सभी वर्णी लवक है

(iii) हरित लवक (Chloroplast):  इसे पादप कोशिका की रसोई घर के रूप में जाना जाता है  इसका मुख्य कार्य सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति में भोजन का निर्माण करना होता है पौधे में हरे रंग की उपस्थिति हर एक लब के कारण ही होती है हरित लवक सिर्फ बनस्पति कोशिकाओं में ही पाया जाता है

4 लाइसोसोम (Lysosomes): लाइसोसोम को कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में जाना जाता है इसका कारण है इसमें विभिन्न हाइड्रोलिटिक एंजाइम्स रहते हैं जोगी भोजन को पचाने का कार्य करते हैं परंतु जब यहां  थैली फट जाती है तो कोशिका को नष्ट कर देती है यह कोशिका मुख्य रूप से जंतुओं में पाई जाती है एवं यह कोशिका के अवशिष्ट पदार्थ के अवशोषण का काम भी करती है

5  राइबोसोम (Ribosome):  इसे प्रोटीन संश्लेषण का प्लेटफार्म भी कहा जाता है क्योंकि इसका काम होता है प्रोटीन का निर्माण करना

6  गाल्जी बॉडी (Golgie  Body): Golgie Body के द्वारा कोशिका में वसा (FAT)  को संग्रहित किया जाता है

7  Centrosome: यह सिर्फ जंतु कोशिका में पाया जाता है और यह कोशिका के भजन में सहायता करता है

कुछ महत्वपूर्ण  स्मरणीय बिंदु

  • कोशिका का सबसे  छोटा कोशिका अंगक- राइबोसोम
  • मनुष्य के शरीर की सबसे लंबी कोशिका  तंत्रिका कोशिका होती है जिसे neuron भी कहा जाता है
  •  पादप कोशिका का सबसे बड़ा कोशिका अंगक लवक होता है
  • सबसे छोटी कोशिका mycoplasma है
  • वसा का संचय कोशिका का कौन सा अंग करता है- Golgie Body

Please Like Our Facebook page

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी FACEBOOK Page  को  लाइक जरूर करे।  इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहने के  लिए हमारी वेबसाइट exambaaz.com  को विजिट करते रहिएगा!! इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!! 

The post कोशिका विज्ञान: Cell Structure and Function, Types Of Cells appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8-cell-structure-and-function-types-of-cells/feed/ 0
Life Processes Class 10 Important Questions NCERT Notes https://exambaaz.com/life-processes-class-10-important-questions-ncert-notes/ https://exambaaz.com/life-processes-class-10-important-questions-ncert-notes/#respond Sun, 11 Apr 2021 08:17:01 +0000 https://exambaaz.com/?p=15893 In CBSE Class 10 Board exam, Section-A of the exam paper includes the Multiple Choice  Questions. This MCQ section is ...

Read more

The post Life Processes Class 10 Important Questions NCERT Notes appeared first on ExamBaaz.

]]>
In CBSE Class 10 Board exam, Section-A of the exam paper includes the Multiple Choice  Questions. This MCQ section is good for scoring higher marks in the examination, To help students practice such questions we have regularly providing the chapter-wise MCQ questions based on the latest syllabus.

In this article, we are sharing some of the most important Questions based on the CBSE class 10 Science topic ” Life Processes”. So candidates of class 10 can read these questions that may appear in the class 10 board examination. All the Questions we are provided here, are well explained for a clear understanding of the concepts used.

Life Processes: Class 10

Before starting the Multiple Choice questions on “Life Processes”, let’s know some important points of this Topic…

 What is Life Processes?

All living organisms have certain characteristics that distinguish them from non-living forms. The basic processes of life include organization, metabolism, responsiveness, movements, and reproduction. In humans, who represent the most complex form of life, there are additional requirements such as growth, differentiation, respiration, digestion, and excretion.

All of these processes are interrelated. No part of the body, from the smallest cell to a complete body system, works in isolation. All function together, in fine-tuned balance, for the well-being of the individual and to maintain life. Disease such as cancer and death represent a disruption of the balance in these processes.

Read More: GK Questions for Kids: These Questions will Improve Your Child’s General Knowledge

The following are brief points of the life process:

  • Metabolism
  • Organization
  • Responsiveness
  • Reproduction
  • Movement
  • Growth
  • Respiration
  • Differentiation
  • Excretion
  • Digestion

Life Processes Class 10 Important Questions

1. Which of these organisms feed their diet in the manner of parasitic nutrition?
A. penicillium
B. plasmodium
C. Paramecium
D. none of the above
Ans. B
Explanation: In parasitic nutrition, the organism receives food from the body of another living organism without killing anyone. Parasitic nutrition is found in fungi, bacteria, some plants such as Cucuta and in some animals such as Plasmodium, the roundworm. Plasmodium also causes malaria disease.

2. Respiration and breathing in the stem of a plant through which:
A. lenticels
B. stomata
C. Root Hair
D. Air tube
Ans. A
Explanation: The trunk of plants or trees consists of lenticels for the exchange of gases in the respiratory process.

3. Which organism has a three-chambered heart?
A. Pigeon
B. Lizard
C. Fish
D. lion
Ans. B
Explanation: The lizard’s heart is three-chambered.

4. Name the blood vessel that carries blood back to the heart?
A. Vein
B. artery
C. Capillaries
D. Platelet
Ans. A
Explanation: The arteries carry blood from the heart to the body parts and the veins carry the blood from the parts of the body back to the heart.

5. Through which transportation of food takes place in plants?
A. Xylem
B. Phloem
C. Companion Sales
D. tracked
Ans B
Explanation: Plants have two tissues that aid in convection. Xylem plays a major role in the convection of water. While phloem conducts food.

6. After the wound or cut in the body, due to which the blood accumulates so that more blood does not flow from the body.
A. WBC
B. RBC
C. Platelets
D. Plasma
Ans. C
Explanation: Bleeding starts after wounds or cuts in the body. But within a few seconds or minutes, the blood cells start shrinking together and a blood clot is formed, which stops the flow of blood. These clots are formed by platelets that are in the blood cell.

7. If blood goes through force in the artery, then it expands like waves or waves, what is this condition called?
A. Heartbeat
B. Pulse
C. Blood flow
D. Ticking
Ans. B
Explanation: When blood goes through force in the artery, the artery expands which is called pulse. A person’s pulse rate is 70 to 72 per minute.
From the above quiz, we have studied various processes in organisms through questions and answers which are essential for survival.

8. Where does the process related to the digestion of food in humans begin:
A. Stomach
B. Lining Hose
C. Mouth
D. Small intestine
Ans. C
Explanation: As soon as food enters the mouth, the digestion process of food starts. The mouth includes teeth, tongue and salivary glands. The tooth bites, chews and grinds the food into small pieces. Similarly, teeth help in breaking the food into small pieces. The salivary glands contain enzymes that help in chemical digestion.

9. Explain the first enzyme in the digestive system to be mixed with food?
A. Pepsin
B. Trypsin
C. amylase
D. none of the above
Ans. C
Explanation: Salivary glands present in the mouth remove salivary amylase enzyme, which breaks down starchy food into glucose. Digestion of starch or carbohydrates starts in the mouth, therefore, amylase is the first enzyme that helps in the process of digestion.

10. Which of the following cells in biology is known as the energy currency of cells?
A. PDP
B. DTP
C. ATP
D. ADP
Ans. C
Explanation: ATP (Adenosine Tri Phosphate) is known as the energy exchange of cells.

At Exambaaz.com we are regularly providing chapter-wise important Notes for Class 10 Students, So to get all the kinds of notes and sample papers please bookmark our website. To Get daily Education news updates, follow our social media handle link is given below.

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post Life Processes Class 10 Important Questions NCERT Notes appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/life-processes-class-10-important-questions-ncert-notes/feed/ 0
List of All Scientific Name of Fruits || फलों के वैज्ञानिक नाम https://exambaaz.com/scientific-name-of-fruits/ https://exambaaz.com/scientific-name-of-fruits/#respond Tue, 16 Mar 2021 04:38:32 +0000 https://exambaaz.com/?p=13581 Scientific Name of  Fruits इस पोस्ट मे हम फलों के वैज्ञानिक नाम (Scientific Name of Fruits) आपके साथ शेयर कर ...

Read more

The post List of All Scientific Name of Fruits || फलों के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
Scientific Name of  Fruits

इस पोस्ट मे हम फलों के वैज्ञानिक नाम (Scientific Name of Fruits) आपके साथ शेयर कर रहे है। जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

»Scientific Names of Vegetables

»Scientific Names of Trees And Plants

List of Scientific Names of Fruits (फलों के वैज्ञानिक नाम)

Name of the Fruit Scientific Name
Apple (सेब) Pyrus malus (पाइरस मलस)
Apricot (खुबानी) Prunus armeniaca (प्रूनस आर्मेनिया)
Avocado (एवोकाडो) Persea Americana
Banana (केला) Musa Paradisicum (मूसा पारादीसिकम)
Blackberry (ब्लैकबेरी) Rubus fruticosus (रुबस फ्रैक्टोसस)
Blue Berry (ब्लूबेरी) Vaccinium cyanococcus (वैक्सीनियम सायनोकोकस)
Cantaloupe (Kharbuja) (केंटालूप (खारबुजा)) Cucumis melo (कुकुमिस मेलो)
Cherry (चेरी) Prunus avium (प्रूनस एवियम)
Dragon fruit (ड्रैगन फल) Hylocereus undutus
Fig (अंजीर) Ficus carica (फिकस कारिका)
Gooseberry (करौंदा) Ribes uva-crispa (रिब्स उवा-क्रिस्पा)
Grapes (अंगूर) Vitis vinifera (विटिस विनीफेरा)
Guava (अमरूद) Psidium guava
Honeydew (खरबूज़ा) Cucumis melo
Kiwi fruit (कीवी फल) Actinidia deliciosa (एक्टिनिडिया डेलिसिओसा)
Lime Citrus latifolia
Lychee (Lichi)  (लीची) Litchi chinensis (लीची चिनेंसिस)
Mandarin Orange Citrus reticulata
Mango (आम) Mangifera indica (मंगिफेरा इंडिका)
Mulberry (शहतूत) Genus: Morus (जीनस: मॉरस)
Nectarine (Peach) Prunus persica
Orange (संतरा) Citrus aurantium (साइट्रस ऑरान्टियम)
Papaya (पपीता) Carica papaya (कारिका पपीता)
Passionfruit (जूनून का फल) Passiflora edulis (पैसिफ्लोरा एडुलिस)
Pear (नाशपाती) Pyrus communis (पाइरस कम्युनिस)
Sacred fig (Peepal) Ficus religiosa Linn
Persimmon Diospyros kaki
Pineapple (अनानास) Ananus sativus (आननस सतवस)
Plum (बेर) Prunus domestica
Pomegranate (अनार) Punica granatum
Prickly pear (कांटेदार नाशपाती) Opuntia stricta (ओपंटिया स्ट्रा)
Raspberry (रसभरी) Rubus idaeobatus (रूबस इडेबोटस)
Redcurrant (लाल किशमिश) Ribes rubrum
Watermelon (तरबूज) Citrullus vulgaris (सिट्रूलस वल्गरिस)
Amla (आंवला) Phyllanthus Emblica

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post List of All Scientific Name of Fruits || फलों के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/scientific-name-of-fruits/feed/ 0
Scientific Names of Vegetables |सब्जियों के वैज्ञानिक नाम https://exambaaz.com/scientific-names-of-vegetables-in-hindi/ https://exambaaz.com/scientific-names-of-vegetables-in-hindi/#respond Mon, 15 Mar 2021 23:44:35 +0000 https://exambaaz.com/?p=13560 Scientific Names of Vegetables In Hindi  इस पोस्ट में हम सब्जियों  के वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of Vegetables) का अध्ययन ...

Read more

The post Scientific Names of Vegetables |सब्जियों के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
Scientific Names of Vegetables In Hindi

 इस पोस्ट में हम सब्जियों  के वैज्ञानिक नाम (Scientific Names of Vegetables) का अध्ययन करेंगे, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सब्जियों के वैज्ञानिक पूछ लिए जाते हैं। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दी गई सूची अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

 Vegetable Name

Scientific Name

टमाटर  (tomato) लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम (Lycoparcenic esculentum)
फूलगोभी (Cauliflower) ब्रासिका औलिरेशिया (Brasica aulicaria)
अदरक (Ginger) जिँजिबर ऑफिसिनेल (Zingiber Offsininel)
लहसुन (Garlic)  एलियम सेराइवन (Eliim Serraiwan)
गाजर (carrot) डाकस कैरोटा (Postas Carota)
मूली (Radish) रेफेनस सैटाइविस (Rafenas sativas)
मटर (peas) पिसम सेटिवियम (Pisum Setivium)
प्याज (onion) ऑलियम सिपिया (Allium Sipia)
बंदगोभी (Cabbage) ब्रेसिका ओलेरेसिया (Brassica oleresia)
गांठगोभी (Cabbage) ब्रेसिका ओलेरेसिका (Brassica oleresica)

लौकी (lauki) 

लागेनारिया सिसेरिया (Lagenaria siceraria)

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post Scientific Names of Vegetables |सब्जियों के वैज्ञानिक नाम appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/scientific-names-of-vegetables-in-hindi/feed/ 0
(TOP-20) SCIENCE Questions For Haryana Police 2021 https://exambaaz.com/general-science-for-haryana-police/ https://exambaaz.com/general-science-for-haryana-police/#respond Fri, 12 Feb 2021 17:55:44 +0000 https://exambaaz.com/?p=14597 General Science For Haryana Police: इस आर्टिकल में हम  जनरल साइन्स (General Science) के बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, ...

Read more

The post (TOP-20) SCIENCE Questions For Haryana Police 2021 appeared first on ExamBaaz.

]]>
General Science For Haryana Police: इस आर्टिकल में हम  जनरल साइन्स (General Science) के बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है?

(a)  विटामिन A
(b)  विटामिन D
(c) विटामिन B1
(d)  विटामिन B2

Ans: b

Q2.वायुमंडलीय नाइट्रोजन के निर्धारण के लिए जिम्मेदार सिंबियोटिक बैक्टीरिया किसमें मौजूद हैं?

(a) मटर
(b) गेहूँ
(c) मक्का
(d)  जई

Ans: a

Q3. नाइट्रोजन नियतन एक प्रक्रिया है?

(a)  नाइट्रेट का परिपाक
(b) नाइट्रोजन गैस का उपयोगीकरण
(c)  कार्बनिक नाइट्रोजन को प्रोटीन में परिवर्तित करना
(d) आणविक नाइट्रोजन से अमोनिया में रूपांतरण

Ans: d

Q4. प्रसिद्ध विकासवादी चार्ल्स डार्विन ने अपनी किस पुस्तक में अपने सिद्धांत का प्रस्ताव दिया?

(a) The Families of flowering plant
(b) The Origin of species
(c) The Life on earth
(d) The Story of the living world

Ans: b

List of Important PH Value«Click Here»

Q5.आयनों का गठन किसके द्वारा होता है?

(a) न्यूट्रॉन की कमी
(b)  प्रोटोन की वृद्धि
(c)  इलेक्ट्रान की वृद्धि
(d) कोई नहीं

Ans: c

Q6. प्रकाश का रंग किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है?

(a) आयाम
(b) तरंग दैर्ध्य
(c) तीव्रता
(d) वेग

Ans: b

Father of All Subject

Q7. ग्रीन इअर रोग किस फसल से संबंधित है?

(a)  सरसों
(b) धान
(c) बाजरा
(d) मूंगफली

Ans: c

Q8. नींद न आने की बीमारी किस कारण होती है?

(a) ट्रायकॉमोनास
(b)  ट्रिपैनोसोमा
(c)  लीशमैनिया
(d)  प्लाज्मोडियम

Ans: b

List of All Scientific Name of Fruits


Q9. महासागरों की गहराई की गणना के लिए जहाजों में प्रयुक्त विशेष तकनीक है?

(a) LASER
(b) SONAR
(c) (sonic boom ) ध्वनि बूम
(d) (reverberation) प्रतिध्वनि

Ans: b

Q10. प्रकाशमान तीव्रता की SI इकाई क्या है?

(a)  लुमेन
(b) लक्स
(c) कैन्डेला
(d) वाट

Ans: c

Q11.जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन

Ans: a

Q12. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans: c

Q13. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?

(a)  डी. डी. टी.
(b) बेन्जीन
(c) मेथिल ब्रोमाइट
(d)  एथिलीन ओजोननाइड

Ans: c

Q14. गामा किरणों से क्या हो सकता है?

(a) जीन-म्यूटेशन
(b) छींकना
(c) जलन
(d) ज्वर

Ans: a

Q15. भोपाल गैस-त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी?

The post (TOP-20) SCIENCE Questions For Haryana Police 2021 appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/general-science-for-haryana-police/feed/ 0
MP Police Exam 2021: विज्ञान के ये प्रश्न परीक्षा मे बार-बार पूछे जाते है!! https://exambaaz.com/mp-police-science-question-in-hindi/ https://exambaaz.com/mp-police-science-question-in-hindi/#respond Wed, 20 Jan 2021 10:06:57 +0000 https://exambaaz.com/?p=14003 MP Police Science Question In Hindi: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 4000 कांस्‍टेबल (रेडियो) और कांस्‍टेबल (GD) पदों ...

Read more

The post MP Police Exam 2021: विज्ञान के ये प्रश्न परीक्षा मे बार-बार पूछे जाते है!! appeared first on ExamBaaz.

]]>
MP Police Science Question In Hindi: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 4000 कांस्‍टेबल (रेडियो) और कांस्‍टेबल (GD) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।  जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 06 मार्च 2021 से आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 से 11 और दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जनरल साइंस (MP Police Science Question In Hindi) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है परीक्षा की तैयारी कर रहे। अभ्यार्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।

MP Current Affairs 2021 For Mp Police

General Science Important MCQs

1. निम्नलिखित में से कौन पहली गणना करने वाला उपकरण है?

(a) अबेकस

(b) कैलकुलेटर

(c) ट्यूरिंग मशीन

(d) पास्कलीन

उत्तर: a

2. पास्कलीन नामक यांत्रिक कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) ब्लाइस पास्कल

(c) एलन ट्यूरिंग

(d) ली दे वन

Ans: b

3. शरीर रचना विज्ञान की एक शाखा है, जो इससे संबंधित है?

(a) पशुओं और पौधों की संरचना

(b) शरीर के अंगों का कार्य करना

(c) पशु का व्यवहार

(d) कोशिकाओं और ऊतकों

उत्तर: a

 जाने! मध्य प्रदेश मे वर्तमान मे कौन क्या है?{2021*}

4. ऑन्कोलॉजी का अध्ययन है?

(a) पक्षी

(b)  कैंसर

(c) स्तनधारी

(d) मिट्टी

उत्तर: b

5. न्यूमिज़माटिक्स का अध्ययन निम्नलिखित है?

(a) सिक्के

(b) नंबर

(c) टिकट

(d) स्पेस

उत्तर: a

6. भोजन की ऊर्जा में मापा जाता है?

(a) कैलोरी

(b) सेल्सियस

(c) केल्विन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: a

ये भी पढे:-विषाणु (Virus) से होने वाले रोग के नाम

7. उस उपकरण का नाम बताइए जिसका उपयोग सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है?

(a) Hygrometer

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) पारा थर्मामीटर

उत्तर: a

8. एक उपकरण का नाम बताइए जो दूध की घनत्व मापने के लिए उपयोग किया जाता है?

(a) लैक्टोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

उत्तर: a

9. विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण का नाम बताइए?

(a) ओह्मोटर

(b) इलेक्ट्रोमीटर

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) स्पेक्ट्रोमीटर

उत्तर: a

List of Important PH Value

10. व्यावसायिक रूप से प्रयुक्त मोटर के कुंडल में किस धातु के तार का उपयोग किया जाता है?

(a) एल्युमिनियम

(b) रजत

(c) निकेल

(d) कॉपर

उत्तर: d

11.वयस्कों में RBC का गठन ____________ में होता है?

(a)  नीली अस्थि मज्जा

(b)  लाल अस्थि मज्जा

(c) सफेद अस्थि मज्जा

(d)  काली अस्थि मज्जा

Ans.(b)

12. परमाणु में, न्यूट्रॉन किस के द्वारा खोजा गया था?

(a)  जे.जे. थॉमसन

(b)  चाडविक

(c) रदरफोर्ड

(d)  न्यूटन

Ans. (b)

13.पानी को वाष्प में बदलने को क्या कहा जाता है?

(a) प्राकृतिक

(b) भौतिक

(c)  रासायनिक

(d)  जैविक

Ans. (b)

14. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे कठोर धातु है?

(a) सोना

(b) लोहा

(c)  प्लैटिनम

(d) चांदी

 Ans. (c)

15. ध्वनि की तीव्रता की SI इकाई क्या है?

(a) डेसिबल

(b)  न्यूटन

(c) हर्ट्ज़

(d) टेस्ला

Ans. (a)

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post MP Police Exam 2021: विज्ञान के ये प्रश्न परीक्षा मे बार-बार पूछे जाते है!! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/mp-police-science-question-in-hindi/feed/ 0