CG TET 2020 Preparation Tips, Strategy, Important Notes

CG TET 2020 Preparation Tips, Strategy, Important Notes

दोस्तों Chhattisgarh Teachers Eligibility Test 2020 परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी CGTET परीक्षा को पास करने के लिए आपको एक सही स्ट्रैटेजी की आवश्यकता है। जिससे आप परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकें। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किस तरह आप CG TET परीक्षा 2020 में किन टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हम आपको सभी महत्वपूर्ण नोट्स भी उपलब्ध करा रहे हैं, जो कि आपको CG TET परीक्षा 2020 में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। 

CG TET 2020 Preparation Tips




यह कुछ महत्वपूर्ण टिप है जो कि आपको सीजी टीईटी परीक्षा 2020 में सफलता दिलाने में मदद करेंगे. (Tips to Clear CG TET Exam 2020)

सीजी टीईटी परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जाने- दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हमें उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है यही बात सीजी टीईटी परीक्षा 2020 के लिए भी लागू होती है।  

सीटेट परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं – यह जानने के लिए उम्मीदवार को सीजी टीईटी के पुराने पेपर को सॉल्व जरूर करना चाहिए।  जिससे आप सीजी टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से वाकिफ हो सके एवं सिर्फ उन्हीं टॉपिक्स का अध्ययन करें ,जो कि परीक्षा में पूछे जाते हैं अनावश्यक टॉपिक्स को पढ़कर हम अपना समय बर्बाद ना करें। 

मॉक टेस्ट हल करें एवं  अपनी गलतियों को जाने-  CG TET परीक्षा में पेपर I एवं पेपर II को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है, परंतु यदि आप  परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सही से नहीं कर पाए तो आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे इसीलिए रोजाना अथवा 2 दिन में एक बार मॉक टेस्ट या सीटेट के पुराने प्रश्न पत्रों को हल अवश्य करें।

टॉपिक्स को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें-  किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूर करें क्योकि बिना रिवीजन किए आप परीक्षा मे सही उत्तर नहीं दे पाएगे  साथ ही आप यूट्यूब पर उपलब्ध फास्ट रिवीजन कोर्स के वीडियो भी देख सकते हैं जिससे आपको मदद मिल सके।

CG TET परीक्षा मे सभी प्रश्न हल करे – CG TET परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसीलिए आप सभी प्रश्नों  का उत्तर देने का प्रयास करें परीक्षा के दौरान किसी भी एक प्रश्न पर ज्यादा समय ना लगाएं अक्सर देखा जाता है की उम्मीदवार किसी प्रश्न को लेकर अटक जाते हैं एवं उसे हल करने में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं जिससे अन्य प्रश्न जोकि हल कर सकते हैं वह छूट जाते हैं।

CG TET 2020 के परीक्षा पैटर्न के ध्यान से समझे-

इस परीक्षा मे दो पेपर होंगे जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ना चाहते है उन्हे पेपर 1 देना होगा एवं कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने के लिए पेपर 2 देना अवशयक है। चलिए  नीचे हम विस्तार से जानते है।

  • पेपर 1 : कक्षा 1 से 5 तक के लिए
  • पेपर 2 : कक्षा 6 से 8 तक के लिए

एग्जाम पैटर्न कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए

  • तारीख : 22 मार्च 2020
  • समय : सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक
विषयप्रशनअंक
चाइल्ड डेवलप्मेंट एंड एजुकेशन30 प्रशन30 अंक
भाषा 1 (हिंदी)30 प्रशन30 अंक
भाषा 2 (अंग्रेजी)30 प्रशन30 अंक
गणित30 प्रशन30 अंक
एनवायरमेंटल स्टडीज30 प्रशन30 अंक
ग्रेंड टोटल150  प्रशन150अंक

एग्जाम पैटर्न कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए

  • तारीख : 22 मार्च 2020
  • समय :  सुबह 2:00 बजे से 4:15 बजे तक
विषयप्रशनअंक
चाइल्ड डेवलप्मेंट एंड एजुकेशन30 प्रशन30 अंक
भाषा 1 (हिंदी)30 प्रशन30 अंक
भाषा 2 (अंग्रेजी)30 प्रशन30 अंक
विषय आधारित परीक्षा (कोई एक विषय)
गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र60 प्रशन60 अंक
ग्रेंड टोटल150 प्रशन150 अंक

 

नीचे कुछ महत्वपूर्ण टोपिक्स जो कि CG TET 2020 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनसे कि परीक्षा मे प्रश्न जरूर पूछे जाते है नीचे दिए गए है लिंक पर क्लिक करके इनका अध्ययन जरूर करे। 

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (child development and pedagogy)




1.समावेशी शिक्षा की अवधारणा Click Here 
2 .बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांतClick Here
3.जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांतClick Here
4.अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांतClick Here
5.मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएंClick Here
6.बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-1)Click Here
7.बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न (part-2)Click Here
8.कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत Click Here
9.बाल केंद्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा Click Here
10.अभिप्रेरणा के सिद्धांत Click Here
11.अधिगम  से संबंधित  महत्वपूर्ण प्रश्नClick Here
12.अधिगम Complete Notes Click Here
13.अधिगम का स्थानांतरणClick Here
14.भाषा और चिंतनClick Here
15.बुद्धि के सिद्धांतClick Here

2. भाषायी विकास हेतु निर्धारित शिक्षाशास्त्र ( Hindi pedagogy)




1.भाषा सीखना और ग्रहणशीलताClick Here
2. भाषा शिक्षण के सिद्धांतClick Here
3. भाषा शिक्षण में सुनने बोलने की भूमिका Click Here
4.मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति अंतर्गत भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिकाClick Here
5. भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौती  कठिनाइयां, त्रुटियां एवं क्रमबद्धClick Here
6. भाषा के चारों कौशल(सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना)  का मूल्यांकनClick Here

3 EVS pedagogy




1.पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और उसकी आवश्यकताClick Here 
2. पर्यावरण अध्ययन का महत्व,समेकित पर्यावरणीय शिक्षाClick Here 
3. पर्यावरणीय शिक्षा के सूत्र और दायित्वClick Here 
4. पर्यावरण शिक्षा का विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधClick Here 
5. अवधारणाओं के स्पष्टीकरण हेतु  प्रविधियां और गतिविधियांClick Here 
6. परिवेशीय भ्रमण,प्रयोगात्मक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य और उनका महत्वClick Here 
7. चर्चा, परिचर्चा, प्रस्तुतीकरण और समूह शिक्षण व्यवस्था में सीखनाClick Here 
8. सतत एवं व्यापक मूल्यांकनClick Here 
9. पर्यावरणीय शिक्षा में शिक्षण सामग्रीClick Here 
10. स्थानीय परिवेश की पर्यावरणीय समस्याएं और उनके समाधान खोजने की क्षमता का विकास Click Here 

 Post tag:  CG TET 2020 Preparation Tips /cg tet study material in hindi pdf

दोस्तों, Exambaaz.com पर आप सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ से संबंधित नवीनतम जानकारी अध्ययन नोट्स एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। हमारा प्रयास है कि सभी अभ्यर्थियों को त्रुटि रहित जानकारी सबसे पहले प्रदान करे। नवीनतम जानकारी के लिए हमारे facebook page को लाइक जरूर करे    

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




Leave a Comment