UPTET Hindi Practice Set Paper Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/uptet-hindi-practice-set-paper/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Thu, 20 Jan 2022 20:47:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg UPTET Hindi Practice Set Paper Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/uptet-hindi-practice-set-paper/ 32 32 UPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-literature-questions-for-level-1-2-these-questions-will-be-asked-in-uptet-exam/ https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-literature-questions-for-level-1-2-these-questions-will-be-asked-in-uptet-exam/#comments Thu, 20 Jan 2022 20:36:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=19347 UPTET 2021 (Hindi literature Based MCQ for UPTET): उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ...

Read moreUPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

The post UPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 (Hindi literature Based MCQ for UPTET): उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी टेट परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होनी थी परंतु पेपर लीक होने के चलते UPBEB द्वारा इसे स्थगित कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए इस बार 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी  इस परीक्षा में शामिल होंगे यदि आप भी यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

हम रोजाना यूपी टेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन मॉक टेस्ट लेकर आ रहे हैं, आज हम यूपीटेट लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा हेतु हिंदी साहित्य के प्रमुख रचनाकार से संबंधित प्रश्न (Hindi literature Based MCQ for UPTET) शेयर कर रहे हैं। ये सवाल UPTET परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं जो अभ्यर्थी को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

हिंदी साहित्य के 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं- UPTET 2022 Hindi literature Based MCQs for level 1 & 2 Exam

Q1.”भारत भारती” काव्य के रचनाकार कौन है?

(a) गोपाल शरण सिंह नेपाली

(b) नरेश मेहता

(c) धर्मवीर भारती

(d) मैथिलीशरण गुप्त

Ans: (d)

Q2. “झरना” (काव्य संग्रह) के रचयिता हैं?

(a) सोहनलाल द्विवेदी

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) महादेवी वर्मा

Ans: (c)

Q3. “अशोक के फूल” (निबंध संग्रह) के रचनाकार है?

(a) कुबेर नाथ

(b) गुलाब राय

(c) रामचंद्र शुक्ल

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Ans: (d)

Q4. “संस्कृति के चार अध्याय” किसकी रचना है?

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) भगवती चरण वर्मा

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Ans: (a)

Q5. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है?

(a) सूरदास

(b) तुलसीदास

(c) कबीर दास

(d) केशवदास

Ans: (c)

Q6. आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है?

(a) देश विशेष से

(b) लोक विशेष से

(c) क्षेत्र विशेष से

(d) जाति विशेष से

Ans: (c)

Q7. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है, दूध और आंखों में पानी उपयुक्त पंक्तियां किस काव्य की है?

(a) कामायनी

(b) साकेत

(c) यशोधरा

(d) आंसू

Ans: (c)

Q8. “भूतनाथ” के रचयिता कौन है?

(a) गोपालराम गहमरी

(b) देवकीनंदन खत्री

(c) लज्जाराम शर्मा

(d) ठाकुर जगमोहन सिंह

Ans: (b)

Q9. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) गोपालराम गहमरी

(c) जे.पी श्रीवास्तव

(d) सुदर्शन

Ans: (b)

Q10.”चंद्रकांता”उपन्यास के लेखक कौन है?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) शरत चंद्र

(c) गोपाल राम गहमरी

(d) कौशिक

Ans: (a)

Q11. इनमें से महादेवी जी की रचना कौन सी नहीं है?

(a) पथ के साथी

(b) पंचरत्न

(c) अतीत के चलचित्र

(d) मेरा परिवार

Ans: (b)

Q12. “चिंतामणि” किस लेखक की कृति है?

(a) बाबू गुलाब राय

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) डॉ नागेंद्र

(d) आचार्य रामचंद्र शुक्ला

Ans: (d)

Q13. पंडित प्रताप नारायण मिश्र किस जातीय पत्र के संपादक थे?

(a) ब्राम्हण

(b) प्रताप

(c) प्रदीप

(d) क्षत्रिय

Ans: (a)

Q14. “हिंदी प्रदीप” के संपादक कौन थे?

(a) बालकृष्ण भट्ट

(b) प्रताप नारायण मिश्र

(c) निराला

(d) पंत

Ans: (a)

Q15. “कल्याण” किस प्रकार की पत्रिका है?

(a) सामाजिक

(b) धार्मिक

(c) आर्थिक

(d) राजनीतिक

Ans: (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 [नई अपडेट]: Covid पॉजिटिव उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान, वर्ना होगी परेशानी

UPTET 2021: हिंदी के प्रमुख लेखक और उनकी रचनाओं के सवालों को हल करके, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए (Hindi literature Based MCQ for UPTET) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2022: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-literature-questions-for-level-1-2-these-questions-will-be-asked-in-uptet-exam/feed/ 1
UPTET 2021 हिंदी व्याकरण Practice Set: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न! https://exambaaz.com/uptet-2021-these-questions-of-hindi-grammar-are-asked-in-upcoming-uptet-exam/ https://exambaaz.com/uptet-2021-these-questions-of-hindi-grammar-are-asked-in-upcoming-uptet-exam/#respond Wed, 19 Jan 2022 10:05:53 +0000 https://exambaaz.com/?p=21913 UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा।  बोर्ड द्वारा परीक्षा के ...

Read moreUPTET 2021 हिंदी व्याकरण Practice Set: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न!

The post UPTET 2021 हिंदी व्याकरण Practice Set: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न! appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा।  बोर्ड द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।  सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको इसमें अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना होगा।

UPTET पेपर 1 तथा पेपर 2 में हिंदी भाषा एक ऐसा विषय है जहां से बहुत आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।  इसीलिए यहां हमने एग्जाम पैटर्न पर आधारित “हिंदी व्याकरण” के संभावित प्रश्न शेयर किए है, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में कारगर साबित होंगे।

Hindi Grammar Practice Set For UPTET Exam 2021- इन प्रश्नो के माध्यम से करे अपनी परीक्षा की तैयारी

Q1. ‘ग्यारह’ का तत्सम रूप है?

(a) एकम

(b) प्रतिपदा

(c) एकादश

(d) ग्यारह

Ans:- (c)

Q2. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए?

(a) अयुष्मान

(b) आयुशमान्

(c) आयुष्मान

(d) आयुश्मान

Ans:- (c)

Q3. ‘अंगारों पर लोटना’ का मुहावरा क्या होगा?

(a) खतरनाक कार्य करना

(b) दुख सहना

(c) दूसरों को दुखी करना

(d) ईर्ष्या करना

Ans:- (b)

Q4.’हमारे समाज में धन का वह महत्व नहीं है, जितना होना चाहिए ‘ ॥ यह वाक्य है?

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q5.भाषा की अभिव्यक्ति के कौन-कौन से रूप हैं?

(a) मौखिक

(b) लिखित

(c) मौखिक और लिखित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q6.अधोलिखित इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(a) चालक गाड़ी चलाता है

(b) मां स्वेटर बुनती है

(c) श्याम हंसता है

(d) रामू खाना खा रहा है

Ans:- (c)

Q7. जो क्रिया अभी हो रही है । उसे कहते हैं?

(a) अपूर्ण वर्तमान

(b) सामान्य वर्तमान

(c) संदिग्ध भूत

(d) संदिग्ध वर्तमान

Ans:- (a)

Q8.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है?

(a) कौन

(b) उसने

(c) दसगुना

(d) कोई

Ans:- (c)

Q9.निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है ?

(a) पिता उसे पढ़ाते हैं

(b) राम नहीं पढता

(c) वे अध्यापक से पड़वाते हैं

(d) अध्यापक परिश्रम कराते हैं

Ans:- (b)

Q10. ‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा पिघल गया’ वाक्य में विशेष्य है?

(a) कठोर

(b) अशोक

(c) हद्रय

(d) मोम

Ans:- (c)

Q11.अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता – का अर्थ होगा –

(a) स्वयं ही सब कार्य करना

(b) प्रयत्न किए बिना वास्तविकता सामने नहीं आती

(c) विपत्ति में पडे बिना अच्छा फल नहीं मिलता

(d) स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है

Ans:- (d)

Q12. महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?

(a) सीता

(b) सरस्वती

(c) पार्वती

(d) लक्ष्मी

Ans:- (b)

Q13. ‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?

(a) भाववाचक

(b) जातिवाचक

(c) व्यक्तिवाचक

(d) पदार्थवाचक

Ans:- (a)

Q14.”चरणकमल बंदौ हरिराई” में कौन सा अलंकार है?

(a) दृष्टांत

(b) उपमा

(c) श्लेष

(d) रुपक

Ans:- (d)

Q15.’हरिगीतिका’ छंद में कुल कितनी मात्राएं होती हैं?

(a) 26

(b) 24

(c) 32

(d) 28

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi Final Revision Series set 1

UPTET Hindi final revision Practice Set 2

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 हिंदी व्याकरण Practice Set: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2021-these-questions-of-hindi-grammar-are-asked-in-upcoming-uptet-exam/feed/ 0
UPTET 2022 हिंदी भाषा: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-language-practice-set-these-questions-of-environmental-studies-will-be-asked-in-uptet/ https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-language-practice-set-these-questions-of-environmental-studies-will-be-asked-in-uptet/#respond Wed, 19 Jan 2022 05:33:24 +0000 https://exambaaz.com/?p=21925 UPTET 2022 Hindi Language Practice Questions: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के ...

Read moreUPTET 2022 हिंदी भाषा: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

The post UPTET 2022 हिंदी भाषा: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2022 Hindi Language Practice Questions: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होनी है. चूकी परीक्षा में अब कुछ दिन ही शेष हैं, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा की अपनी अंतिम तैयारी करने में व्यस्त हैं यदि आप भी यूपीटीईटी एग्जाम देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी  आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

इस आर्टिकल में हम यूपीटेट लेवल वन तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विगत यूपीटीईटी परीक्षाओं में पूछे गए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. इन सवालों का अध्ययन करके आप परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न  को समझने के साथ ही, आपके द्वारा  अब तक की गई  परीक्षा तैयारी की जांच कर सकते हैं.

हिंदी भाषा के सवाल जो पहले UPTET परीक्षा में पूछे जा चुके है क्या आपको पता है इनके उत्तर? – UPTET 2022 Hindi Language Practice Questions (Level 1 & 2)

1. हिन्दी की कक्षा में प्रायः हिन्दीतर-भाषी बच्चे हिन्दी | सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं, क्योंकि –

(a) वे मन लगाकर हिन्दी नहीं सीखते।

(b) हिन्दी सीखने के प्रति उनमें अरुचि होती है

(c) हिन्दी बहुत कठिन भाषा है।

(d) प्रायः हिन्दी और उनकी मातृभाषा की संरचना में अंतर होता है।

Ans : (d) 

2. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है – 

(a) भाषिक नियमों के ज्ञान पर

(b) समय व अवधि पर

(c) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर

(d) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर

Ans : (c) 

3. भाषा शिक्षण में पाठ्य पुस्तक –

(a) एकमात्र संसाधन है

(c) साधन है

(b) साध्य है

(d) अनावश्यक है

Ans : (c) 

4. बच्चों के ‘लेखन’ कौशल का मूल्यांकन करने कौन-सी विधि बेहतर हो सकती है?

(a) अपने अनुभवों को लिखना

(b) श्रुतलेख

(c) पाठाधारित प्रश्नों के उत्तर लिखना

(d) सुन्दर लेख का अभ्यास

Ans: (a) 

5. ‘बोलना’ कौशल में महत्वपूर्ण है

(a) संदर्भ एवं स्थिति के अनुसार अपनी बात कह सकना

(b) स्पष्ट एवं शुद्ध उच्चारण

(c) आलंकारिक भाषा का प्रयोग

(d) मधुर वाणी

Ans : (a) 

6. एक भाषा-शिक्षक के रूप में सबसे बड़ी चुनौती है

(a) बच्चों को भाषा सीखने के महत्व से परिचित कराना।

(b) बच्चों की भाषा को संचार साधनों के प्रभाव से मुक्त रखना।

(c) भाषा-संसाधनों का अभाव है।

(d) बहुभाषिक कक्षा के शिक्षण के लिए उचित रणनीतियाँ तय करना।

Ans : (d) 

7. कहानी सुनाने से –

(a) बच्चे प्रसन्न होते हैं।

(b) बच्चे कक्षा में एकाग्रचित होकर शांत बैठते हैं।

(c) बच्चे अनुशासित रहते हैं।

(d) बच्चों की कल्पना-शक्ति व चिंतन-शक्ति का विकास होता

है।

Ans : (d) 

8. एक समावेशी कक्षा में कौन-सा कथन भाषा शिक्षण के सिद्धांतों के प्रतिकूल है?

(a) बच्चे परिवेश से प्राप्त भाषा को ग्रहण करते हुए।

भाषा प्रयोग में नियम बना सकते हैं। 

(b) भाषा परिवेश में रहकर अर्जित की जाती है।

(c) प्रिंट-समृद्ध माहौल भाषा सीखने में सहायक होता है।

(d) व्याकरण के नियम सिखाने से बच्चों का भाषा- विकास शीघ्रता से होगा।

Ans: (d) 

9. एक बहु-सांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे?

(a) पाठ्य पुस्तक के प्रत्येक पाठ को भली-भाँति समझाना

(b) बच्चों को व्याकरण सिखाना

(c) स्वयं शुद्ध भाषा प्रयोग

(d) बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देना 

Ans: (d) 

10. प्राथमिक स्तर पर कौन-सा भाषा-शिक्षण का उद्देश्य नहीं हैं?

(a) स्पष्टतया एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना

(b) वर्णमाला को क्रम से कंठस्थ करना

(c) ध्वनी-संकेत चिह्न का सम्बन्ध बनाना

(d) विभिन्न संदर्भों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना 

Ans : (b) 

11. पाठ में दिए गए चित्रों का क्या उद्देश्य होता है? 

(a) चित्रों से पाठ्य-पुस्तक आकर्षक बनती है

(b) चित्र पाठ की शोभा बढ़ाते हैं

(c) पाठ्य पुस्तक में चित्र देने का प्रचलन है। 

(d) चित्र अमूर्त संकल्पनाओं को समझने में सहायता करते हैं। 

Ans : (d) 

12. गृहकार्य के बारे में कौन-सा कथन उचित है?

(a) गृहकार्य अभिभावकों को व्यस्त रखने का उत्तम साधन है

(b) बच्चों की क्षमताओं, स्तर के अनुसार गृहकार्य दिया जाना चाहिए

(c) ध्वनी-संकेत चिह्न का सम्बन्ध बनाना

(d) विभिन्न संदर्भों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना 

Ans : (b)

13. भाषा के अभिव्यक्तात्मक कौशल हैं –

(a) सुनना, बोलना 

(b) बोलना, लिखना

(c) पढ़ना, लिखना

(d) सुनना, पढ़ना

Ans : (b) 

14. भाषा- कौशलों के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित है? 

(a) विद्यालय में केवल ‘पढ़ना’, ‘लिखना’ कौशलों पर ही बल देना चाहिए

(b) बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल क्रम

ही सीखते हैं 

(c) भाषा के चारों कौशल परस्पर अंतः सम्बन्धित है 

(d) भाषा-कौशलों के विकास में अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमों का ज्ञान जरूरी हैं

Ans : (c) 

15. हिन्दी भाषा का मूल्यांकन करते समय आप सबसे ज़्यादा किसे महत्व देगे?

(a) सीखने की क्षमता का आंकलन 

(b) काव्य-सौन्दर्य 

(c) निबंध लिखने की योग्यता

(d) व्याकरिणक नियम

Ans- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2022 EVS मॉडल पेपर: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से परखें अपनी परीक्षा की तैयारी

UPTET 2021 Hindi Grammar Revision MCQ: हिंदी व्याकरण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

यहां पिछली UPTET परीक्षाओं में पूछे गए हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2022 हिंदी भाषा: पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2022-hindi-language-practice-set-these-questions-of-environmental-studies-will-be-asked-in-uptet/feed/ 0
UPTET 2021 Hindi Language Set: यूपीटेट परीक्षा के बचे दिनो में ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करे पक्की तैयारी https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-language-mcq-for-uptet-level-1-2-must-read-these-questions-before-uptet-exam-14012022/ https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-language-mcq-for-uptet-level-1-2-must-read-these-questions-before-uptet-exam-14012022/#respond Fri, 14 Jan 2022 06:40:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=19194 UPTET 2021 Hindi Language MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाना ...

Read moreUPTET 2021 Hindi Language Set: यूपीटेट परीक्षा के बचे दिनो में ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करे पक्की तैयारी

The post UPTET 2021 Hindi Language Set: यूपीटेट परीक्षा के बचे दिनो में ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करे पक्की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 Hindi Language MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाना है परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं परीक्षा के इन शेष दिनों में सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

इस आर्टिकल में हम यूपी टेट  लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए हिंदी भाषा के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं एग्जाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों का अध्ययन करके अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

हिन्दी के इन सवालो से करे UPTET Level 1 & 2 परीक्षा की पक्की तैयारी — Hindi Language MCQ for UPTET

  1. निम्न में से कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास नहीं है?

(a) सबल

(b) पतझड़

(c) बारहसिंघा

(d) नरोत्तम

उत्तर-(d)

2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?

(a) हिमालय

(b) गंगा

(c) रामायण

(d) पहाड

उत्तर-(d)

3. ‘यामा ‘ के रचीयता है?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) महादेवी वर्मा

(d) मीराबाई

उत्तर-(c)

4. ऋृषि का स्त्रीलिंग है?

(a) आर्ष

(b) ऋषिणी

(c) ऋृषि पत्नि

(d) ऋषिका

उत्तर-(d)

5. बहुरि विचार कीन्ह मन माही,सीय बदन सम हिमकर नाही । इसमें कौन सा अलंकार होगा?

(a) उपमा

(b) प्रतीप

(c) संदेह

(d) भ्रांतिमान

उत्तर-(b)

6. कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होते हैं, यहां रेखांकित शब्द है?

(a) विशेषण

(b) अंतर्विशेषण

(c) सर्वनाम

(d) संज्ञा

उत्तर-(b)

7. इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द सही नहीं है?

(a) घनिष्ट

(b) परिशिष्ट

(c) अनिष्ट

(d) स्वादिष्ट

उत्तर -(a)

8. नल बूंद- बूंद टपक रहा है वाक्य में बूंद – बूंद शब्द है?

(a) संज्ञा

(b) विशेषण

(c) क्रिया विशेषण

(d) क्रिया

उत्तर- (c)

9. वियोग श्रृंगार की स्थिति नहीं है?

(a) प्रवास

(b) मिलन

(c) पूर्वराग

(d) मान

उत्तर-(b)

10. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1947 में गठित देवनागरी लिपि सुधार समिति के अध्यक्ष थे?

(a) डॉक्टर धीरेंद्र वर्मा

(b) संपूर्णानंद

(c) आचार्य नरेंद्र देव

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(c)

11. किस विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं?

(a) अग्नि , वह्रि ,अनिल

(b) पाषाण, अश्म , उत्पल

(c) व्योम ,नभ ,अंबर

(d) पयोधर , सरोज, उरोज

उत्तर -(c)

12. निम्न में अष्टछाप के अंतर्गत पड़ने वाले कवि का नाम नहीं है?

(a) कुंभन दास

(b) सुंदर दास

(c) नंददास

(d) परमानंद दास

उत्तर-(b)

13. अभिन्न शब्द का संधि विच्छेद होगा ?

(a) अभि + न्न

(b) अ + भिन्न

(c) अभित् + न

(d) अभि + न

उत्तर-(c)

14. निम्न में से किस कवि को ‘अभिनव जयदेव ‘ कहा जाता है?

(a) विद्यापति

(b) सूरदास

(c) नंददास

(d) कुंभन दास

उत्तर-(a)

15. मूक शब्द का विलोम होगा?

(a) अमूक

(b) शूक

(c) वाचाल

(d) हूक

उत्तर-(c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS MCQ’s on Family & Friends: पर्यावरण अध्ययन के इन संभावित सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी

UPTET 2021 [नई अपडेट]: अभ्यर्थियों को मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, इन बातों का रखना होगा ध्यान, वर्ना होगी परेशानी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Hindi Language MCQ for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 Hindi Language Set: यूपीटेट परीक्षा के बचे दिनो में ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करे पक्की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-language-mcq-for-uptet-level-1-2-must-read-these-questions-before-uptet-exam-14012022/feed/ 0
UPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल, जरूर पढ़ लें https://exambaaz.com/uptet-2021-cdp-expected-questions-for-level-1-level-2-exam-candidate-can-boost-their-score-with-these-questions-9-jan-2022/ https://exambaaz.com/uptet-2021-cdp-expected-questions-for-level-1-level-2-exam-candidate-can-boost-their-score-with-these-questions-9-jan-2022/#respond Sun, 09 Jan 2022 13:00:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=21183 UPTET 2021: (CDP Questions for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश ...

Read moreUPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल, जरूर पढ़ लें

The post UPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल, जरूर पढ़ लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021: (CDP Questions for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को किया जा सकता है हालांकि इस संबंध में UPBEB द्वारा अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

यूपीटीईटी परीक्षा में लेवल 1तथा लेवल 2 परीक्षा में कुल मिलाकर 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं है शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए अच्छे अंक लाना बेहद जरूरी है और इसीलिए परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.  यहां हम यूपी टेट परीक्षा हेतु सीडीपी के संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं परीक्षा से पहले आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए

परीक्षा में पूछे जा सकते है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये सम्भावित सवाल- CDP Final Recap Questions for UPTET level 1 & level 2 Exam 2021

Q1. किसी पठन सामग्री को एक रूप में पढ़ना…………… पढ़ाई के रूप में जाना जाता है?

(a) बंटित

(b) समूहित

(c) अंतरालित

(d) इनमें से कोई नही

Ans:-(d)

Q2. बच्‍चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्‍य है, वह है?

(a) सामान्‍य बुद्धि

(b) प्रखर बुद्धि

(c) उत्‍कृष्‍ठ बुद्धि

(d) प्रतिभाशाली

Ans:- (a)

Q3. एक बच्‍चे की बृद्धि और विकास के अध्‍ययन की सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन सी है?

(a) मनोविश्‍लेषण विधि

(b) तुलनात्‍मक विधि

(c) विकासीय विधि

(d) सांख्यिकी विधि

Ans:-(c)

Q4. गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौन सा नही है?

(a) स्‍थान संबंधी बुद्धि

(b) भावात्‍मक बुद्धि

(c) अंतर्वै‍यक्तिक बुद्धि

(d) भाषात्‍मक बुद्धि

Ans:- (b)

Q5. यदि एक बच्‍चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्‍चे की बुद्धिलब्धि होगी?

(a) 125

(b) 80

(c) 120

(d) 100

Ans:-(a)

Q6. बच्‍चे के लिए नि:शुल्‍क एवं अनि‍वार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्‍चे के लिए लागू है?

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5-11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans:- (a)

Q7.  एलेक्यिा है?

(a) पढ़ने की अक्षमता

(b) लिखने की अक्षमता

(c) सीखने की अक्षमता

(d) सुनने की अक्षमता

Ans:-  (a)

Q8. यदि बुलाए जाने पर कुछ छात्रों के माता-पिता/अभिभावक आकर शिक्षक से नहीं मिलते तो शिक्षक को क्‍या करना चाहिए?

(a) माता-पिता को लिखना चाहिए।

(b) जाकर उनसे मिलना चाहिए।

(c) वैसे छात्रों को दंडित करना चाहिए।

(d) वैसे छात्रों को अनदेखा करना चाहिए।

Ans:-  (b)

Q9.  पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।

(a) 0-2 वर्ष

(b) 2-7 वर्ष

(c) 7-11 वर्ष

(d) 11-15 वर्ष

Ans:-  (d)

Q10.  नैतिक तर्क का अवस्‍था सिद्धांत किसने स्‍प्‍ष्ट किया?

(a) कोहलबर्ग

(b) एरिक्‍सन

(c) फ्रॉयड

(d) पावलाव

Ans:-  (a)

Q11. वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया?

(a) कार्ल पियरसन ने

(b) मैक्‍डूगल

(c) मेण्‍डल ने

(d) पॉवलाव ने

Ans:- (c)

Q12.  ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है?

(a) बी एन झा

(b) स्किनर

(c) डेविस

(d) वुडवर्थ

Ans:-  (b)

Q13.  हिन्‍दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है?

(a) 3 वर्ष में

(b) 4 वर्ष में

(c) 5 वर्ष में

(d) 6 वर्ष में

Ans:- (c)

Q14. किशोरावस्‍था प्रारंभ होती है?

(a) 10 वर्ष की आयु से

(b) 16 वर्ष की आयु से

(c) 12 वर्ष की आयु से

(d) 18 वर्ष की आयु से

Ans:- (c)

Q15. पूर्णत: प्रकार्यशील व्‍यक्ति का सम्‍प्रत्‍यय किसने दिया?

(a) कार्ल रोजर्स

(b) फ्रॉयड

(c) फ्रांसिस गाल्‍टन

(d) इवान पावलॉव

Ans-(a)

Q16. मनोविज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?

(a) अरस्तु ने

(b) विलियम जेम्स

(c) विलियम वुन्ट

(d) रूडोल्फ गोइक्ले ने

Ans: (d)

Q17.”जेनेटिक ग्रामर थ्योरी”भाषा विकास में किस से संबंधित है?

(a) वाइगोत्सकी

(b) चोम्स्की

(c) बेंजामिन व्हार्फ

(d) जोरोम ब्रूनर

Ans: (b)

Q18. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अभिप्रेरणा के कितने स्त्रोत हैं?

(a)4

(b)2

(c)5

(d)3

Ans: (d)

Q19. समावेशी शिक्षा –

(a) सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्मिलित करना।

(b) अत्य अल्प समूह में अध्यापक को सम्मिलित करना।

(c) सही दाखिल प्रक्रिया के लिए उत्साहित करना।

(d) कक्षा में विभिन्नता का प्रचार करना।

Ans: (d)

Q20. निम्नलिखित में से भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है?

(a) अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत

(b) अनुकरण का सिद्धांत

(c) परिपक्वता का सिद्धांत

(d) अनुबंधन का सिद्धांत

Ans: (a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021: अब आख़री दिनों में ऐसे करें यूपीटीईटी 2021 की तैयारी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

UPTET 2021 Sanskrit Grammar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहा हमने UPTET परीक्षा LEVEL 1 & LEVEL 2 के लिए “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के ये सम्भावित सवाल का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 CDP Final Recap: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये सम्भावित सवाल, जरूर पढ़ लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2021-cdp-expected-questions-for-level-1-level-2-exam-candidate-can-boost-their-score-with-these-questions-9-jan-2022/feed/ 0
UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set 1: ‘हिंदी व्याकरण’ के 20 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-grammar-practice-set-2-these-expected-questions-may-be-asked-in-upcoming-uptet-exam-2021/ https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-grammar-practice-set-2-these-expected-questions-may-be-asked-in-upcoming-uptet-exam-2021/#comments Fri, 07 Jan 2022 12:35:54 +0000 https://exambaaz.com/?p=21591 UPTET 2021 Hindi Practice Set: (UPBEB) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा 23 जनवरी ...

Read moreUPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set 1: ‘हिंदी व्याकरण’ के 20 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

The post UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set 1: ‘हिंदी व्याकरण’ के 20 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 Hindi Practice Set: (UPBEB) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाना है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों के आयोजन में बेहद कम समय शेष बचा है, ऐसे तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शामिल होने जा रहे हैं, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया है।

परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए रिवीजन क्वेश्चन / मॉडल टेस्ट सीरीज लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर लेकर आए हैं (UPTET Hindi Practice Set) जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में एक से दो अंक हासिल कर सकते हैं।

यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘हिंदी व्याकरण’ के  यह सवाल—Hindi Grammar Practice Set Paper for UPTET Exam 2021

1. ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि विच्छेद है?

(a) निः + कपट

(b) निकपट

(c) निष्कपट

(d) निश्कपट

Ans-(a)

2. ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है?

(a) प्रत्याशा

(b) अप्रत्याशित

(c) अपरिमेय

(d) अनाहूत

Ans-(b)

3. ‘अत्यन्त ‘ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(a) अत्य

(b) अत्

(c) अ

(d) अति

Ans-(d)

4. ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में कौन-सा वाक्य है?

(a) कर्तृवाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

5. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?

(a) अनुग्रहीत

(b) अनुगृहीत

(c) अनग्रहीत

(d) अनुग्रहित

Ans-(b)

6. ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है?

(a) सापेक्ष

(b) निरपेक्ष

(c) उपेक्षा

(d) अपेक्षित

Ans-(d)

7. ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है?

(a) प्रकाश

(b) छिद्र

(c) पूर्ण

(d) क्षण

Ans-(d)

8. ‘ङ्’ का उच्चारण स्थान होता है ?

(a) कण्ठौष्ठ्य

(b) नासिक्य

(c) मूर्धन्य

(d) कण्ठतालव्य

Ans-(b)

9. ‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है।

(a) गेहूं

(b) गाय

(c) गोबर

(d) गोधन

Ans-(a)

10. निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) पाकिस्तान

(b) दक्षिण अमेरिका

(d) मॉरिशस

Ans-(d)

11. ‘चौराहा’ शब्द में समास है?

(a) कर्मधारय

(b) द्विगु

(c) अव्ययीभाव

(d) द्वन्द्व

Ans-(b)

12. ‘उपत्यका’ का अर्थ है ?

(a) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।

(b) प्राणियों के पेट का एक अंग

(c) पर्वत का शिखर

(d) पर्वत के पास की भूमि

Ans-(d)

13. ‘सूरसागर’ किस भाषा की रचना है ?

(a) अवधी

(b) ब्रज

(c) बुन्देली

(d) छत्तीसगढ़ी

Ans-(b)

14. निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है ?

(a) शुद्ध वर्तनी

(c) श्रुतलेख

(b) सुलेख

(d) आशु भाषण

Ans-(d)

15. ‘वीरों का कैसा हो वसन्त’ कविता किसने लिखी है ?

(a) सुमित्रा कुमारी चौहान

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Ans-(b)

16. हिन्दी भाषा में कितनी बोलियां हैं ?

(a) 15

(b) 18

(c) 25

(d) 22

Ans-(b)

17. ‘आंख की किरकिरी होना’ का अर्थ है ?

(a) अप्रिय अगना

(b) धोखा देना

(c) कष्टदायक होना

(d) बहुत प्रिय होना

Ans-(c)

18. ‘विद्यार्थी’ में कौन-सी संधि है?

(a) दीर्घ संधि 

(c) गुण संधि

(b) वृद्धि संधि

(d) यण संधि

Ans-(a)

19. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना,

कर बिनु कर्म करै विधि नाना। उपरोक्त पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है। 

(d) दृष्टान्त

(a) विभावना 

(c) असंगति

(b) विशेषोक्ति

Ans-(a)

20.

20. ‘सुई’ का तत्सम रूप क्या है? 

(a) सुज्जा 

(b) सूचि

(c) सलाई 

(d) सूची

Ans-(d)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Sanskrit Grammar Practice Set 2 : यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘संस्कृत व्याकरण’ इन सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021: यूपीटेट में हर-बार पूछे जाते है ‘हिंदी साहित्य’ के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के (UPTET Hindi Practice Set) महत्वपूर्ण सवाल का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set 1: ‘हिंदी व्याकरण’ के 20 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को होने वाली UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-grammar-practice-set-2-these-expected-questions-may-be-asked-in-upcoming-uptet-exam-2021/feed/ 2
UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा के ये प्रश्न जरूर पढ़ें! https://exambaaz.com/these-hindi-language-questions-are-important-for-uptet-2021-exam/ https://exambaaz.com/these-hindi-language-questions-are-important-for-uptet-2021-exam/#respond Tue, 28 Dec 2021 10:17:21 +0000 https://exambaaz.com/?p=21300 UPTET 2021 (Hindi MCQ For UPTET): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जो ...

Read moreUPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा के ये प्रश्न जरूर पढ़ें!

The post UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा के ये प्रश्न जरूर पढ़ें! appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 (Hindi MCQ For UPTET): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी । परंतु पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा । 1 महीने के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है । परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा सभी कोरोनावायरस इन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी ।

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। उनके लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें। ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कर सके। हमारे द्वारा रोजाना UPTET परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज हम “हिंदी भाषा” (Hindi MCQ For UPTET ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं । जो कि UPTET परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं । इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

Top 20 Hindi MCQ For UPTET 2021: हिंदी के इन प्रश्नों के माध्यम से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

Q.1 यथाशक्ति में कौन सा समास है ?

a) अव्ययीभाव समास

b) तत्पुरुष समास

c) कर्मधारय समास

d) द्विगु समाज

Ans-( a)

Q.2 हंसाना क्रिया है ?

a) सकर्मक

b) अकर्मक

c) प्रेरणार्थक

d) संयुक्त क्रिया

Ans-( c )

Q.3 निम्न में से कौन सा देशज शब्द नहीं है ?

a) खिड़की

b) कलाई

c) चरखा

d) तेंदुआ

Ans-( C)

Q.4 निम्नलिखित में तद्भव शब्द है ?

a) भ्रमर

b) अग्नि

c) मस्तक

d) मछली

Ans-( d)

Q.5 लाश किस मूल भाषा का शब्द है ?

a) तुर्की

b) फारसी

c) संस्कृत

d) चीनी

Ans-( a)

Q.6 हिंदी वर्णमाला में अयोगवाह की संख्या कितनी है ?

a) 4

b) 3

c) 2

d) 6

Ans- (C)

Q.7 उदक किस शब्द का पर्यायवाची है ?

a) जल

b) नदी

c) झील

d) पहाड़

Ans-(a)

Q.8 साहित्य लहरी के लेखक है ?

a) सूरदास

b) कबीर दास

c) तुलसीदास

d) जायसी

Ans-(a)

Q.9 मेरो मन अनत कहां सुख पावे में रस ?

a) श्रंगार

b) वीर

c) शांत

d) भयानक

Ans-( C)

Q.10 कौन सा शब्द हमेशा बहुवचन में प्रयुक्त होता है ?

a) शिशु

b) भक्ति

c) प्राण

d) ग्रंथ

Ans-( c)

Q.11 “श” का उच्चारण स्थान क्या है ?

a) ताल

b) मूर्धा

c) दंत्य

d) ओष्ठ

Ans-( a)

Q.12 आरोह का विलोम?

a) अवरोह

b) अवरोध

c) गतिमान

d) विरोध

Ans-( a)

Q.13 कबूतर किस भाषा का मूल शब्द है ?

a) फारसी

b) अरबी

c) संस्कृत

d) हिंदी

Ans-( a)

Q.14 जो वस्तु व्यक्ति या परिस्थितियां स्थाई भाव को जाग्रत करती है उन्हें क्या कहते हैं?

a विभाव

b) उत्प्रेरक

c) अनुभाव

d) संचारी

Ans-( a)

Q.15 छप्पय किस प्रकार का छंद है

a) मात्रिक

b वार्णिक

c) मुक्तक छंद

d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.16 निम्न शब्दों में से विदेशज भाषा का चयन करें ?

a) जहर

b) जीर्ण

c) वृद्ध

d) दाता

Ans-( a) 

Q.17 सारंग का अनेकार्थी है ?

a) जल

b) घना

c) सिंह

d) सत्त्व

Ans-(c)

Q.18 कमलनयन में कौन सा समास है ?

a) द्विगु

b) द्वंद

c) कर्म धाराएं

d) तत्पुरुष

Ans-(c)

Q.19 चलना फिरना दौड़ना कैसी क्रिया है ?

a) मुख्य क्रिया

b) सहायक क्रिया

c) अकर्मक क्रिया

d) सकर्मक

Ans-( c)

Q.20 छायावादी प्रवृत्ति की रचना सबसे पहले दिखाई पड़ी ?

a) सुमित्रा नंदन पंत की कविता में

b) मुकुटधर पांडे की रचनाओं में

c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला मैं

d) श्रीधर पाठक में

Ans-( a)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Hindi MCQ For UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा के ये प्रश्न जरूर पढ़ें! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/these-hindi-language-questions-are-important-for-uptet-2021-exam/feed/ 0
UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी के पिछले पेपर मे पूछे गये थे, हिन्दी भाषा के ये प्रश्न डाले एक नजर! https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-for-both-level-1-and-level-2-exam/ https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-for-both-level-1-and-level-2-exam/#respond Sun, 26 Dec 2021 16:20:23 +0000 https://exambaaz.com/?p=21216 UPTET 2021 (UPTET 2021 Hindi Practice Set): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने नवंबर में रद्द हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक ...

Read moreUPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी के पिछले पेपर मे पूछे गये थे, हिन्दी भाषा के ये प्रश्न डाले एक नजर!

The post UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी के पिछले पेपर मे पूछे गये थे, हिन्दी भाषा के ये प्रश्न डाले एक नजर! appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 (UPTET 2021 Hindi Practice Set): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने नवंबर में रद्द हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा बता दें कि पहले ये परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं।

अगर आप यूपीटीईटी 2021परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।  तो आपको परीक्षा शुरू होने से पहले सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन कर लेना चाहिए। हम नियमित रूप से UPTET परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण विषयों पर रिवीजन क्वेश्चन लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम UPTET लेवल-1 तथा लेवल-2 परीक्षा के लिए हिंदी भाषा के संभावित सवाल लेकर आए हैं। जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

UPTET Exam 2021 Hindi Language Practice Set for both Level 1 and Level 2 Exam

Q1. जिंदगीनामा किसकी रचना है?

(a) कृष्णा सोबती

(b) मृदुला गर्ग

(c) मनु भंडारी

(d) मैत्रेई पुष्पा

Ans:- (a)

Q2. ‘रमणीय’ में कौन सा प्रत्यय है?

(a) रम

(b) णीय

(c) अनीय

(d) ईथ

Ans:- (c)

Q3. ‘करीम मियां ने बच्चों को अपने हाथों दफनाया ‘ वाक्य में कौन सा कारक है?

(a) करण

(b) अपादान

(c) संबंध

(d) अधिकरण

Ans:- (a)

Q4.अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी को आधार बनाया गया है?

(a) बूंद और समुद्र

(b) मानस का हस

(c) सुहाग के नूपुर

(d) अमृत और विष

Ans:- (b)

Q5. हिंदी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?

(a) क

(b) छ

(c) त्र

(d) ज्ञ

Ans:- (a)

Q6. माला फेरत जुग भया ,गया न मन का फेर।

कर का मनका डारि के मन का मनका फेर ॥

उक्त पंक्ति में कौनसा अलंकार है?

(a)उत्प्रेक्षा

(b) यमक

(c) रूपक

(d) श्लेष

Ans:- (b)

Q7. श्यामा पढ़ती होगी? यह वाक्य है –

(a) संदिग्ध वर्तमान

(b) संदिग्ध भूतकाल

(c) सामान्य भविष्य काल

(d) संभाव्य भविष्यकाल

Ans:- (a)

Q8.इनमें से कौन सा शब्द ‘ब्राह्मण’ वाचक नहीं है?

(a) विप्र

(b) भूदेव

(c) स्वयंभू

(d) द्विज

Ans:- (c)

Q9. ‘ कष्ट ‘ का अर्थ है?

(a) परमानंद

(b) संतोष

(c) शारीरिक असुविधा

(d) निशीथ

Ans:- (c)

Q10. ‘सूर्यउदय हुआ और चिड़िया चहचहाने लगी ‘यह किस तरह का वाक्य है?

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्रित वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q11. ‘ कस्तूरी कुंडल बसै ‘आत्मकथा है?

(a)मैत्रेयी पुष्पा की

(b)गोपाल प्रसाद व्यास की

(c)कुसुम चंचल की

(d) शीला झुनझुनवाला की

Ans:- (a)

Q12.द्विवेदी युग के प्रवर्तक हैं?

(a) प्रेमचन्द

(b) आचार्य महावीर प्रसाद

(c) भारतेंदु महावीर प्रसाद

(d) डॉ श्यामसुंदर दास

Ans:- (b)

Q13. ‘ व्यास ‘ विलोम शब्द क्या होगा?

(a) संश्लेषण

(b) लघुत

(c) समास

(d) संक्षेप

Ans:- (c)

Q14.जो मापा न जा सके?

(a) अपर

(b) अनुपेय

(c) अपरिमेय

(d) अमापित

Ans:- (c)

Q15. ‘जो पहले कभी ना हुआ हो ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द है?

(a) असंभव

(b) अभूतपूर्व

(c) अद्वितीय

(d) अद्भुत

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  Hindi Language MCQ for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 Hindi Practice Set: यूपीटीईटी के पिछले पेपर मे पूछे गये थे, हिन्दी भाषा के ये प्रश्न डाले एक नजर! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-for-both-level-1-and-level-2-exam/feed/ 0
UPTET 2021 Hindi Language: यूपी टेट परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो हिन्दी भाषा के ये सवाल जरूर देख लें https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-practice-set-4-for-level-1-and-level-2-these-important-hindi-language-questions-will-be-asked-in-uptet-exam-17-dec-2021/ https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-practice-set-4-for-level-1-and-level-2-these-important-hindi-language-questions-will-be-asked-in-uptet-exam-17-dec-2021/#respond Fri, 17 Dec 2021 17:30:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=19304 UPTET 2021 (UPTET Hindi Language MCQ’s): उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु 28 नवंबर को यूपी ...

Read moreUPTET 2021 Hindi Language: यूपी टेट परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो हिन्दी भाषा के ये सवाल जरूर देख लें

The post UPTET 2021 Hindi Language: यूपी टेट परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो हिन्दी भाषा के ये सवाल जरूर देख लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 (UPTET Hindi Language MCQ’s): उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु 28 नवंबर को यूपी टेट परीक्षा याने “उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 202”  का आयोजन किया जाना है इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे, चूकी अब परीक्षा के अंतिम 2 दिन शेष रह गए हैं इसीलिए अभ्यर्थी को चाहिए कि नए टॉपिक न पढ़कर अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान दें इसके साथ ही प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट का अभ्यास अभ्यर्थी को परीक्षा में की जाने वाली गलतियों से बचा सकता है।

हम रोजाना यूपी टेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन मॉक टेस्ट लेकर आ रहे हैं, आज हम यूपीटेट लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा हेतु हिंदी प्रैक्टिस सेट के चौथे भाग को शेयर कर रहे हैं। ये सवाल UPTET परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं जो अभ्यर्थी को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जाएगी।

कड़ी निगरानी में आयोजित होगी परीक्षा सीसीटीवी सर्विलेंस से होगी मॉनिटरिंग- 

इस बार यूपी टेट परीक्षा 2021 की समस्त गतिविधियों की निगरानी के लिए लाइव सीसीटीवी सर्विलेंस की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी को मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 नियमों का पालन करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना प्रदान करने या नकल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध भी साइबर अपराध जैसे कानूनों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।

एग्जाम पैटर्न पर आधारित हिन्दी भाषा के जरूरी प्रश्न- UPTET 2021 Hindi Practice Set 4 for Level 1 and Level 2 Exam

1. हम नवीन भारत के सैनिक हैं। वाक्य में विशेष्य है

(a) हम

(b) भारत

(c) नवीन

(d) सैनिक

उत्तर- (b)

2. जिस क्रिया के दो कर्म हो, वह कहलाती है-

(a) संयुक्त क्रिया

(b) नाम बोधक क्रिया

(c) द्विकर्मक क्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c)

3. जिस क्रिया के व्यापार का फल करता पर पड़े, उसे कहते हैं-

(a) अकर्मक क्रिया

(b) सकर्मक क्रिया

(c) द्विकर्मक क्रिया

(d) प्रेरणार्थक क्रिया

उत्तर- (a)

4. किस विकल्प में ‘कर्मधारय समास’ नहीं है ?

(a) महात्मा

(b) कालासांप

(c) गजानन

(d) नीलकमल

उत्तर- c

5. निम्न में से विशेषण चुनिए

(a) भलाई

(b) मिठास

(c) थोड़ा

(d) स्वयं

उत्तर- (c)

6. नवल सुंदर श्याम शरीर में कौन सा अलंकार है?

(a) उल्लेख अलंकार

(b) उपमा अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) अतिशयोक्ति अलंकार

उत्तर- (a)

7. ‘यह प्रेम का पंथ कराल महा’ के लिए सही लोकोक्ति है

(a) अरु नेह सों नातो बड़ावतो है

(b) तलवार की धार पै धावनो है

(c) दुखदाई औ घोर सतावनी है

(d) मन ही मन में उर भावनी है

उत्तर- (b)

8. ‘किसी से कोई संबंध ना रखना ‘ अर्थ किस लोकोक्ति में निहित है?

(a) ढोल में पोल

(b) ढाक के तीन पात

(c) यथा राजा तथा प्रजा

(d) लेना एक न देना दो

उत्तर- (d)

9. ‘अर्धनारीश्वर ‘ नामक उपन्यास के रचयिता कौन है?

(a) धर्मवीर भारती

(b) राही मासूम रजा

(c) विष्णु प्रभाकर

(d) निराला

उत्तर- (c)

10. ‘सौ सयाने एक मत ‘ का अर्थ है –

(a) कुछ भी निश्चय ना कर पाना

(b) ज्यादा चालाक बनना

(c) अच्छे विचारों में भिन्नता होना

(d) बुद्धि मानव के विचार एक से होते हैं

उत्तर- (d)

11. ‘चांद का मुंह टेढ़ा ‘ किसकी रचना है?

(a) यशपाल

(b) नागार्जुन

(c) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध ‘

(d) अमृतराय

उत्तर- (c)

12. संदेसनि मधुवन भरे में कौन-सा अलंकार है?

(a) रूपक

(b) वक्रोक्ति

(c) अन्योक्ति

(d) अतिशयोक्ति

उत्तर- (d)

13. ‘घर में श्याम से मोटा कोई नहीं है’ मैं वाक्य का चयन कीजिए

(a) निषेधात्मक वाक्य

(b) विधानार्थी वाक्य

(c) विधि वाचक वाक्य

(d) प्रश्नवाचक वाक्य

उत्तर- (a)

14. ‘अनिर्वचनीय ‘ शब्द के लिए वाक्यांश का चयन कीजिए

(a) जो ना बोला गया हो

(b) जो वचन ना दिया हो

(c) जो बच्चा नहीं आ बानी द्वारा कहा ना जा सका हो

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (c)

15. निम्न में से तत्सम चुनिए

(a) गाजर

(b) गाहक

(c) गेहूं

(d) गर्त

उत्तर- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi literature MCQ: हिंदी साहित्य पर आधारित इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Hindi Practice Set 4 का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post UPTET 2021 Hindi Language: यूपी टेट परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो हिन्दी भाषा के ये सवाल जरूर देख लें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-2021-hindi-practice-set-4-for-level-1-and-level-2-these-important-hindi-language-questions-will-be-asked-in-uptet-exam-17-dec-2021/feed/ 0
UPTET 2021 Level 1 & 2: Hindi Practice Set Paper, परीक्षा से पूर्व हिंदी के इन प्रश्न पर एक नजर अवश्य डालें https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-paper-with-answer-useful-for-both-level-i-and-level-ii-candidates/ https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-paper-with-answer-useful-for-both-level-i-and-level-ii-candidates/#respond Tue, 16 Nov 2021 16:15:11 +0000 https://exambaaz.com/?p=18881 UPTET 2021 Exam (UPTET Hindi Practice Set Paper): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा UPTET परीक्षा का आयोजन 28 ...

Read moreUPTET 2021 Level 1 & 2: Hindi Practice Set Paper, परीक्षा से पूर्व हिंदी के इन प्रश्न पर एक नजर अवश्य डालें

The post UPTET 2021 Level 1 & 2: Hindi Practice Set Paper, परीक्षा से पूर्व हिंदी के इन प्रश्न पर एक नजर अवश्य डालें appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET 2021 Exam (UPTET Hindi Practice Set Paper): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा UPTET परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना है यह परीक्षा ऑफलाइन होगी जिसमे 21.62 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं। चूकी परीक्षा शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष रह गए है और परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के लिए आवश्यक है की अधिक से अधिक महत्वपूर्ण टोपिक्स का अध्ययन कर लिया जाये। इसीलिए आज हम UPTET के दोनों पेपर हेतु “हिन्दी भाषा” के कुछ संभावित सवाल ले कर आए है जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि UPTET परीक्षा 28 नवम्बर 2021 से दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट मे प्राइमरी लेवल की परीक्षाए सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि दूसरी मे अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी। रिजल्ट 28 दिसम्बर हो जारी किया जाएगा। ज्ञात हो कि परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

परीक्षा पैटर्न पर आधारित इन सवालो से जाँचे अपनी तैयारी — UPTET Hindi Practice Set Paper for Level 1 & 2

1. प्रेम सागर किसकी रचना है ?

a.मुंशी सदा सुख लाल

b.सदल मिश्र

c.लल्लू लाल जी

d.रामप्रसाद

उत्तर- c.

2.गंगा तट पर कुछ लोग भोजन कर रहे थे, इसमें समास है?

a. द्वंद समास

b.तत्पुरुष समास

c.कर्मधारय समास

d.अव्ययीभाव समास

उत्तर- b.

3. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है ?

a.ज्योत्सना

b.श्रेष्ठी

c.परीक्षा

d.आंख

उत्तर – d.

4. ‘ स्त्रीत्व ‘ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?

a.जातिवाचक संज्ञा

b. व्यक्तिवाचक संज्ञा

c. भाववाचक संज्ञा

d. द्रव्यवाचक संज्ञा

उत्तर -c.

5. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्द है ?

a.पौधा

b.पुस्तक

c.सहायता

d.लड़का

उत्तर -c.

6. विसर्ग का प्रयोग किन शब्दों में नहीं होता है ?

a. तद्भव

b.तत्सम

c.संकर

d.ये सभी

उत्तर- c.

7. “नभ में झटपट बाज लखि,भूल्यो सकल प्रपंच ।

कम्पति ,तनु व्याकुल नयन,लावक हिल्यौ न रंच ॥”

उपयुक्त में कौन सा रस है?

a. रौद्र रस

b.विभत्स रस

c.भयानक रस

d.वीर रस

उत्तर -c.

8. किस कारक द्वारा वस्तुओं में अलगाव का भाव प्रकट होता है ?

a.करण

b.संबोधन

c.अपादान

d.संप्रदान

उत्तर – c.

9. “उसने नहाकर भोजन किया” वाक्य में ‘नहाकर ‘ निम्न में से किस क्रिया का उदाहरण है ?

a.संयुक्त क्रिया

b. प्रेरणार्थक क्रिया

c. द्विकर्मक क्रिया

d. पूर्वकालिक क्रिया

उत्तर- d.

10. ‘निष्काम ‘ शब्द में कौन सा उपसर्ग है

a. नि

b.नच

c.न

d.निस्

उत्तर- d.

11. द्रव्यवाचक संज्ञा के संदर्भ में असत्य कथन बताइए?

a.द्रव्यवाचक संज्ञा एकवचन में प्रयुक्त होती हैं

b.द्रव्य के भिन्न-भिन्न प्रकारों का बोध हो तो द्रव्यवाचक संज्ञा के बहुवचन बनेंगे

c. द्रव्यवाचक संज्ञा केवल ठोस वस्तुओं के लिए ही प्रयुक्त होती हैं

d.यदि द्रव वाचक संज्ञाए विभक्तिओं के साथ प्रयुक्त हो तो उनका बहुवचन बनता है

उत्तर – c

12. दोहा, चौपाई ,सवैया ,सोरठा आदि की प्रथमावली के अंत में निम्न में से कौन सा  विराम चिन्ह में प्रयोग होता है ?

a.  अल्पविराम

b.  अर्धविराम

c. विस्मयादिबोधक

d. पूर्णविराम

उत्तर – a.

13. “शलभ चंचल मेरे प्राण। ” इसमें ‘शलभ’ क्या है ?

a.साधारण धर्म

b. वाचक शब्द

c. उपमेय

d. उपमान

उत्तर – d.

14. राजभाषा उस भाषा को कहते हैं, जिस भाषा के द्वारा –

a. किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यों को संपन्न किया जाता है।

b. किसी देश के विद्यालय प्रशासनिक कार्यों को संपन्न किया जाता है।

c. किसी देश में व्यापार किया जाता है।

d. किसी देश की जनता द्वारा विचार विनिमय किया जाता है।

त्तर – a.

15. ‘फूली कास सकल महि छाई, जनु बरसा ऋतु प्रकट बुढाई ।’में कौन सा अलंकार है?

a. उपमा

b. रूपक

c. उत्प्रेक्षा

d. विभावना

उत्तर- c.

ये भी पढ़ें….

यूपी टीईटी परीक्षा मे इन विषयो से पूछे जाएंगे प्रश्न, देखे परीक्षा पेटर्न

RTE Act 2009: CTET सहित सभी TET परीक्षाओ में “शिक्षा का अधिकार अधिनियम” से पूछे जाते है ये सवाल

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए……… मे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

UPTET-exam-2021-hindi-language-Practice-Set-Paper-with-answer-useful-for-both-level-i-and-level-ii-candidates

The post UPTET 2021 Level 1 & 2: Hindi Practice Set Paper, परीक्षा से पूर्व हिंदी के इन प्रश्न पर एक नजर अवश्य डालें appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-exam-2021-hindi-language-practice-set-paper-with-answer-useful-for-both-level-i-and-level-ii-candidates/feed/ 0